आधार कार्ड के बिना आज कोई काम पुरे नहीं होते। कोई भी काम को करने से पहले आधार कार्ड की जरुरत पड़ती रहती है। ये एक पहचान पत्र है, बैंक के काम से लेकर पोस्ट ऑफिस और पासपोर्ट तक के लिए आधार कार्ड होना जरूरी है। आधार जारी करने वाली संस्था UIDAI समय-समय पर इससे जुड़ी जानकारियां शेयर करती रहती है।

पीवीसी आधार कार्ड क्या होता है ?
पीवीसी आधार कार्ड ऑर्डर कर सकते है। यूआईडीएआई द्वारा शुरू की गई एक नई सेवा है जो आधार धारक को नाममात्र शुल्क देकर अपने आधार विवरण को पीवीसी कार्ड पर प्रिन्ट करने की सुविधा प्रदान करती है। जिन निवासियों के पास पंजीकृत मोबाइल नंबर नहीं है वे गैर-पंजीकृत / वैकल्पिक मोबाइल नंबर का उपयोग करके भी ऑर्डर कर सकते हैं।
इसके पीछे खर्च कितना आएगा ?

किसी भी मोबाइल नंबर का उपयोग करके ऑर्डर किया जा सकता है। पूरे परिवार के लिए भी केवल एक ही मोबाइल नंबर का उपयोग करके ऑर्डर कर सकते हैं। यूआईडीएआई पीवीसी आधार कार्ड के लिए आपको 50 रुपये का शुल्क देना पड़ेगा।
ऑर्डर करने की प्रक्रिया
- UIDAI की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए uidai.gov.in .
- पीवीसी आधारकार्ड आर्डर सेवा को open करना है।
- 12 अंकों का आधार नंबर 28 अंकों का नामांकन आईडी देनी होगी।
- सुरक्षा कोड देने के बाद मोबाइल नंबर पर OTP मिलेगा।
- नियम और शर्तें’ वाले चेक बॉक्स पर tik करे।
- ओटीपी फिल करें और ‘सब्मिट’ बटन को प्रेस करे।
- आधार विवरण प्रिव्यू के लिए एक स्क्रीन पॉप अप पर जाएं।
- सत्यापन के बाद भुगतान करना है।
- सफल भुगतान के बाद आपको डिजिटल हस्ताक्षर वाली रसीद प्राप्त होगी जिसे आप डाउनलोड कर लीजिये।