Gram Suraksha Yojana पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम का नाम ग्राम सुरक्षा योजना है। इस योजना में निवेश करने पर आप मैच्योरिटी के समय अच्छा खासा Fund इकट्ठा कर सकेंगे। मैच्योरिटी के समय मिलने वाले पैसो से आप अपने भविष्य के जरूरी कार्यो को पूरा कर पाएंगे।

जो पैसे आपको मिलेंगे, आपके भविष्य को Economically सुरक्षित करने का काम करेंगे। ऐसे में आपको किसी दूसरे व्यक्ति के ऊपर आर्थिक रूप से निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। Gram Suraksha Yojana में आप हर महीने 1411 रुपये निवेश करके मैच्योरिटी के समय 34.60 लाख रुपये जोड़ सकते हैं।
इस योजना के तहत 34.60 लाख रुपये बोनस के साथ निवेशकों को मिल जायेगे। वहीं अगर निवेशक की दुर्भाग्यवश मृत्यु 80 साल के पहले ही हो जाती है। इस स्थिति में उसके नॉमिनी को ये राशि सौप दी जाएगी।

Post Office की इस योजना में 19 से 55 साल का कोई भी व्यक्ति निवेश कर सकता है। इस Yojna में आप न्यूनतम 10 हजार और अधिकतम 10 लाख रुपये की Investment कर सकते हैं।
इसका Premium आप मासिक, त्रैमासिक, अर्धवार्षिक या वार्षिक आधार पर भर सकते हैं। प्रीमियम के भुगतान के लिए आपको 30 दिन की छूट मिलेगी। इस योजना के तहत आपकोLoan की सुविधा भी मिल सकती है।

अगर आप 58 साल के लिए इसे खरीद लेते हैं तो प्रीमियम की रकम 1463 रुपये महीने जमा करनी पड़ेगी। वहीं 60 साल के लिए आपको 1411 रुपये मासिक प्रीमियम भरना रहेगा।
प्रीमियम के 55 साल होने पर स्कीम के ग्राहकों को 31.60 लाख रुपये मिल जाएगे। वहीं 58 साल पूरे होने पर उसको 33.40 लाख रुपये और 60 साल होने पर 34.60 लाख का मैच्योरिटी बेनिफिट मिल जायेगा।