Xiaomi MIJIA Smart Pillow:आप सबने Xiaomi के स्मार्टफोन के बारे में जरूर सुना होगा लेकिन क्या आपने शाओमी के स्मार्ट पिलो के बारे में सुनना है जी हां यहां पर बात हो रही है Xiaomi के स्मार्ट पिलो के बारे में जो कि Xiaomi ने घरेलू बाजार के लिए अपने क्राउडफंडिंग अभियान ने में Xiaomi MIJIA Smart Pillow पेश किया है।
इस स्मार्ट पीलो में आपको पीजों इलेक्ट्रिक सेंसर सपोर्ट देखने को मिल जाएगा जिसकी मदद से आप अपनी हृदय गति, शरीर की गति और सांस लेने के साथ-साथ खर्राटों को भी सटीक रूप में कर सकते हैं। वहीं चीन में शाओमी ने शाओमी माल में 7 सितंबर को क्राउडफंडिंग कैंपेन शुरू किया था।

यह स्मार्ट पीलो आपके स्वास्थ्य और फिटनेस चेकिंग के लिए एआई एल्गोरिदम का इस्तेमाल करता है वही पीजो इलेक्ट्रिक सेंसर को तकिए के मध्य में अच्छी तरह से रखा गया है जो आप की प्रत्येक गतिविधि की अच्छे से निगरानी करता है जिससे वह आप के शरीर को संतुलन में ला सकें। वही यह सेंसर आपकी नींद में कोई भी हस्तक्षेप नहीं होने देता जिसकी मदद से आपको बेहद आरामदायक नींद प्राप्त होती है।
तकिए के माध्यम से उपयोगकर्ताओं की नींद की स्थिति और गहरी नींद के बारे में और अधिक जानकारी प्रदान करने के अलावा स्लीप स्कोर हम भी देता है जिसकी मदद से आप अपनी नींद की क्वालिटी को दिन प्रतिदिन इंप्रूव कर सकते हैं।

तकिए को आप बहुत ही आसानी से ब्लूटूथ के साथ जोड़कर किसी भी अन्य शाओमी के स्मार्टफोन या उपकरणों मैं जोड़ कर कनेक्ट कर सकते हैं और वही कंपनी के द्वारा यह दावा किया जा रहा है कि यह एक उचित नींद चक्र की गारंटी देता है।
यदि आप भी अपनी उस पुरानी नॉर्मल तकिए से परेशान हो चुके हैं तो आपको एक बार शाओमी की यह स्मार्ट पीलो या फिर कहे स्मार्ट तकिया जरूर यूज कर लेना चाहिए क्योंकि यह आपको बहुत गहरी एवं आरामदायक नहीं प्रदान करता है।

जिसकी मदद से आप रिलैक्स महसूस करते हैं आपके पूरे शरीर को पूर्ण रूप से आराम मिल जाता है जिसकी वजह से आपका शरीर सुबह उठने पर ताजगी महसूस करता है एवं दिमाग भी अपनी फुल क्षमता के साथ काम कर पाता है यदि आपको इस तकिए से इस तरह के लाभ प्राप्त हो रहे हैं तो आपको भी यह तकिया एक बार जरूर इस्तेमाल करके देखना चाहिए।
Battery OF Xiaomi MIJIA

बात की जाए Xiaomi MIJIA तकिए के बैटरी के बारे में तो इस स्मार्ट पीलो में आपको 4 AAA बैटरी देखने को मिल जाती है और जिसकी मदद से आप अपने इस स्मार्ट तकिए को 60 दिनों तक आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं और आपको वहीं से 60 दिनों के लिए चार्ज करने की भी जरूरत नहीं है।
इस आर्टिकल में Xiaomi MIJIA Smart Pillow की जानकारी प्रदान की गई है यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी है तो आप इस साइट की अन्य जानकारी आर्टिकल के माध्यम से पढ़ सकते हैं।