Aadhar Card Safety Tips आज आधार कार्ड का एक अलग ही महत्त्व है उसकी वजह से ही सरकार द्वारा महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ ज्यादा तेजी और पारदर्शी ढंग से लाभार्थी तक पहुंचा पाना सक्षम हो पाया है।

वर्तमान समय में कई जरूरी कामों के लिए Aadhar Card का इस्तेमाल किया जा रहा है। ऐसे में इस कार्ड की एक खास उपयोगिता बन जाती है हम लोगों के लिए। वहीं बीते कुछ सालों में आधार कार्ड का गलत उपयोग हो रहा है जिसके गलत परिणाम सामने आ रहे है।
ऐसे में अगर आपके पास आधार कार्ड है, तो आपको कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना जरुरी हो जाता है। आपकी जरा सी गलती एक बड़े नुकसान की वजह बन सकती है। हाल ही में भारत सरकार ने आधार कार्ड को लेकर एक एडवाइजरी भी जारी की थी।
अपनी एडवाइजरी में सरकार ने कहा था कि “कभी भी आधार कार्ड की फोटोकॉपी किसी दूसरे व्यक्ति के साथ साझा न करें। आपके आधार कार्ड की कॉपी का गलत कामों के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।”

Public Use में होने वाले कंप्यूटर में अपने आधार कार्ड को डाउनलोड करने से बचना चाहिए। इसके अलावा आपको अपने आधार कार्ड की Details किसी दूसरे व्यक्ति के साथ साझा नहीं करना चाहिए।
अगर आप चाहते हैं कि आपके आधार कार्ड के साथ कोई गलत काम न हो सके। ऐसे में आप अपने आधार कार्ड को Online lock भी कर सकते हैं। आधार कार्ड को लॉक करने के लिए आपको mAadhaar एप्लीकेशन अपने मोबाइल में डाउनलोड कर लीजिये। इसके जरिये आप आसानी से अपने आधार कार्ड को लॉक कर पाएंगे।

आधार कार्ड को दोबारा Unlock करने के लिए आपको बायोमेट्रिक की जरूरत पड़ सकती है। कोशिश करें कि आप मास्क्ड आधार का उपयोग ही करें। मास्क्ड आधार सेफ होते हैं। मास्क्ड आधार कार्ड में आपके 12 अंको के न्यूमेरिक कोड की पूरी संख्या नहीं दिखाई देती है।
इसमें केवल आधार संख्या के अंतिम 4 अंक दिखाई देते हैं। मास्क्ड आधार कार्ड को आप आसानी से Online डाउनलोड कर सकते हैं। आप UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in पर जा के अपना Option सेलेक्ट करके मास्क्ड आधार कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं।