Cuttputlli: 2 सितंबर को आने वाली मूवी कटपुतली एक सस्पेंस थ्रिलर मूवी होने वाली है जिसमें अक्षय कुमार के साथ रकुल प्रीत और सरगुन मेहता देखने को मिलने वाली है। आपको यह बता दें की कठपुतली मूवी अक्षय कुमार की ओरिजिनल फिल्म नहीं है।
यह साउथ की फिल्म का रीमेक है जिसका नाम रत्सासन है जो कि एक ब्लॉकबस्टर फिल्म है जिसे लोगों के द्वारा खूब पसंद किया गया था। वही बात करें अक्षय कुमार की फिल्म Cuttputlli के बारे में तो इसका टेलर देख कर लोग काफी खुश नजर नहीं आ रहे हैं लोग नाराज हैं कि अक्षय कुमार हर बार रीमेक फिल्म लेकर आते हैं।

कठपुतली फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है जो कि रत्सासन मूवी से कॉपी किया गया है वहीं पर फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि अक्षय कुमार की हाल ही में रिलीज हुई बाकी सभी मूवी की तरह कठपुतली भी फ्लॉप हो सकती है।
हाल ही में बॉलीवुड का हाल बहुत ही बुरा चल रहा है जो भी मूवी रिलीज हो रही है सब सिनेमाघरों में चल नहीं पा रही है इस हालात को देखते हुए अक्षय कुमार ने एक बहुत ही चालाकी भरा कदम उठाया है उन्होंने इस फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज ना करके डिजनी प्लस हॉटस्टार OTT Platform को बेच दिया है।

जनता में जागी जागरूकता के कारण हाल ही में बॉलीवुड के द्वारा रिलीज की गई कोई भी रीमेक फिल्म सिनेमाघरों में चल नहीं पा रही है जिसकी वजह से सभी मेकर्स अपनी फिल्म को OTT पर ही बेच देते हैं। इसी बीच कठपुतली मूवी की स्टार कास्ट सरगुन मेहता से बातचीत के दौरान कठपुतली मूवी को लेकर कुछ बातें सामने आयी।
Sargun Mehta Is Excited For Cuttputlli Movie

सरगुन मेहता कहती हैं कि वह बॉलीवुड में अपनी Cuttputlli Movie को लेकर बहुत ज्यादा एक्साइटेड है और यह मूवी उनके लिए खास इसलिए है क्योंकि उन्होंने Ott में अभी तक कोई मूवी नहीं की है और यह उनकी पहली मूवी है और जिसे लेकर वह काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं अब देखना यह होगा की क्या यह मूवी Ott पर कमाल कर पाती है या यह भी फीकी साबित हो होगी।
Akshay Kumar And Sargun Mehta
Sargun Mehta से हुई बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि फिल्म की शूटिंग करते वक्त उन्होंने Akshay Kumar से बहुत कुछ सीखा है और उन्होंने यह भी बताया कि जब वो अक्षय से पहली बार मिली तो उन्हें देखकर वह काफी ज्यादा डरी हुई थी और इसीलिए वह शांत भी थी इसी बीच अक्षय ने कहा, तू बोलती नहीं क्या।
Release date of Cuttputlli Movie
जैसा कि हम आपको पहले ही बता चुके हैं कि कठपुतली मूवी Cuttputlli Movie Release date 2 सितम्बर को डिजनी प्लस हॉटस्टार में रिलीज होने वाली है। इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको यह बताया की कठपुतली मूवी हमें कब देखने को मिलेगी साथ में कठपुतली मूवी की स्टार कास्ट से हुई बातचीत से आप को रूबरू भी कराया।