4 Men Habits Killing Relationship: अगर आप यह आर्टिकल पढ़ रहे हैं, तो यह बात साफ जाहिर है कि आप भी उन्हीं लड़कों में से आते हैं जो अपनी रिलेशनशिप को लेकर बहुत परेशान रहते हैं क्योंकि उनका कोई भी रिलेशनशिप 1 या 2 महीने से ज्यादा नहीं चल पता है।
जाने अनजाने में आपसे ऐसी कौन सी गलती हो रही है जिससे आपका कोई भी रिलेशन शिप बहुत लंबे समय तक नहीं चल पाता है हो सकता है कि आप दोनों एक दूसरे को अच्छे से समझ नहीं पा रहे हैं और ज्यादातर यह देखा गया है कि लड़कों की ऐसी कुछ (negative habits in a relationship) आदतें होती हैं जो लड़कियों को बिल्कुल भी पसंद नहीं आती और उन्ही कुछ आदतों के चलते लड़कों का रिलेशनशिप बहुत लंबा नहीं चल पाता तो आइए जानते हैं इन आदतों के बारे में जिनसे आपकी रिलेशनशिप बर्बाद हो रही है इससे पहले देर हो जाए पढ़ते रहिए यह Habits Of Man Killing His Relationship आर्टिकल।
Not Giving Personal Space In Relationship (स्पेस ना देना)

अक्सर यह देखा जाता है कि रिलेशनशिप में आने के बाद लड़का हमेशा यह चाहत रखता है कि लड़की हमेशा उसके सामने रहे या तो चैट में या तो फोन पर या फिर सामने बैठ कर बात करें और ऐसे दोनों की रिलेशनशिप में दरार आना शुरू हो जाती है क्योंकि लड़के को भी यह बात अच्छी तरह समझती चाहिए कि लड़की की भी अपनी जिंदगी है उसे भी अपने दोस्तों मम्मी पापा एवं स्कूल में बराबर टाइम बिताना पड़ता है और इस कारण से दोनों के बीच में अनबन होना शुरू हो जाती है क्योंकि लड़का यह सोचता है कि दोनों के बीच में बिल्कुल भी (Not Giving Personal Space In Relationship) स्पेस नहीं आना चाहिए अगर आ गया मतलब दरार बढ़ती चली जाएगी इसलिए आपको यह बात जल्दी से जल्दी समझनी होगी और लड़की को पर्सनल स्पेस देने की आदत डालनी होगी जिससे कि आपकी रिलेशन बरकरार रहे।
Doubt In Relationship (शक करना)

Doubt In Relationship: रिश्ते की शुरुआत होने के साथ ही लड़कों के अंदर इस बात का डर आ जाता है कहीं वह इस रिश्ते को खो ना दें इसलिए वह बात बात पर शक करने लग जाते हैं जैसे कि लड़की का फोन देर से आना या फोन ना उठाने पर, लड़के को यह नहीं समझना चाहिए कि वह किसी और के साथ है अगर वह ऐसा नहीं करता है तो यह शक का बीज रिश्ते को आसानी से बर्बाद कर देगा और यह बात तो बिल्कुल लाजमी है की अगर आप एक दूसरे को नहीं समझेंगे और हर बात पर शक करेंगे तो आपका रिलेशनशिप बहुत लंबे टाइम तक नहीं चल पायेगा।
Angry At Everything (हर बात पर गुस्सा)

Angry At Everything: लड़कों में यह बात देखी गई है की कही भी गुस्सा आ रहा है चाहे वह पब्लिक प्लेस में हो या फिर कहीं और अपना गुस्सा अपने पार्टनर के ऊपर निकाल देते हैं और ऐसे लड़कों के साथ लड़कियां बिल्कुल भी रहना पसंद नहीं करती इसलिए आपको अपनी इस आदत को जल्द से जल्द सुधार लेना चाहिए ऐसा करने से आप का रिलेशनशिप लंबे समय तक चल पाएगा।
Don’t Say Sorry (सॉरी ना बोलना)

Don’t Say Sorry: कुछ लोग अपनी गलती को समझ ही नहीं पाते और इस कारण से वह अपनी गलती स्वीकार नहीं करते और अगर किसी से माफी मांगते भी हैं तो बस दिखावे के लिए मांगते हैं।
ऐसा करने पर सामने वाले को बात समझ में आ जाती है और आप दोनों के बीच में दरारे भी आने लगती हैं वहीं पर अगर आप सामने वाले से दिल से माफी मांगते हैं तो सामने वाला आपको माफ करके जिंदगी में आगे बढ़ जाता है और रिलेशनशिप बहुत आसानी से लंबे टाइम तक चल पाता है।