56 साल के हो चुके Salman Khan बॉलीवुड के मशहूर Actor माने जाते है। सलमान खान ने बॉलीवुड में बढ़िया से बढ़िया हिट फिल्मे चुके है। जल्द ही उनकी फिल्म Tiger 3 पर्दे में आने वाली है। Salman Khan बॉलीवुड के दबंग खान भी कहलाते है।

Salman khan’s daughter and Wife सलमान खान अब 56 साल के हो गए है पर अब तक कुंवारे है, लेकिन हाल ही में एक खबर ने सबके होश उड़ा दिए। जानकारी के मुताबिक सोशल मीडिया में तेजी से एक खबर वायरल हो रही है जिसमे बताया जा रहा है की Salman Khan की 17 साल की बेटी और बीवी दुबई में रहती है।
Salman Khan अपने भाई अरबाज खान के शो ‘Pinch 2’ में पहुंचे थे, इस शो के बारे में बता दे की सोशल मीडिया के यूजर्स अपने एक्टर से सवाल पूछते है जिसे एक्टर को बारीकी से जवाब देना पड़ता है।

जानकारी के अनुसार यूजर्स ने दावा किया की Salman Khan की बेटी 17 साल की है और बीवी भी, जो दुबई में रहते है, सलमान खान चोरी से शादी कर चुके है। वही यूजर्स ने TWEET करते हुए लिखा की ‘कहां छुपा बैठा है डरपोक’.
Salman Khan शादी का कमेंट सुनकर एकदम से हैरान रह गए, उन्होंने आगे कहा की मै इस बारे में कुछ नहीं बोलना चाहता, अरबाज़ खान ने कहा की गलत बात, इस सवाल का जवाब देना ही होगा।
Salman Khan ने आगे कहा की मुझे समझ नहीं आ रहा कि लोग इतनी बकवास लाते कहा से है, यूजर्स के इस दावे के बाद जब जांच पड़ताल की तो पाया गया की ये खबर पूरी तरह बकवास है, सलमान खान पहली की तरह आज भी सिंगल ही है, उन्होंने कोई शादी नहीं की है।