‘हाथी मेरे साथी’ फिल्म जिसने भी देखी होगी, उसका लगाव हाथी के लिए जरूर बढ़ गया होगा। जानवर भी मानव की तरह ही महसूस करते है बस अपनी बाते किसी से कह नहीं पाते। बीते दिनों एक वीडियो वायरल हुआ। जब अपने महावत को श्रद्धांजलि देने एक हाथी 20 किलोमीटर चलकर आया था।

ये वीडियो Twitter पर ख़ूब वायरल हो रहा है। जिसमें एक बेहद क्यूट हाथी दिख रहा है। यह वीडियो West Bengal के अलीपुरद्वार के एक स्कूल का है। इस वीडियो में हाथी का बच्चा अपनी प्यास बुझाने के लिए खुद ही हैंड पंप चलाकर पानी पीने की कोशिश में जुटा हुआ है। वह अपनी सूंड से हैंड पंप चलाता है और फिर उसी की मदद से फटाफट पानी पी भी लेता है।
यह वीडियो भारतीय वन विभाग में ऑफिसर परवीन कासवान ने सोशल मीडिया साइट Twitter पर शेयर किया है। 30 सेकंड के इस वीडियो को लोग ख़ूब पसन्द कर रहें है। मालूम हो कि हर कोई हाथी की अक्लमंदी की जमकर तारीफ कर रहा है।

बता दे कि इस वीडियो में साफ-साफ़ देखा जा सकता है कि जब नन्हें हाथी को प्यास लगी तो कैसे उसने हैंडपंप चलाया और पानी पीने लगा। वास्तव में देखें तो हाथी का यह बच्चा ‘Do Your Self’ की असली परिभाषा हमें सीखा रहा है।

हाथी का यह मजेदार वीडियो वायरल होने के बाद लोग तरह-तरह के कमेंट भी दे रहे है। कुछ हाथी के इस जज़्बे की तारीफ़ कर रहें तो वहीं कुछ ने कैमरामैन को ही सलाह दे डाली, कि उसे कैमरा चलाने पर ध्यान न देते हुए पहले हाथी के लिए पानी का इंतजाम करना था।