TATA Blackbird Suv Launch: Hyundai Creta और Maruti Suzuki, Vitara, Brezza का SUV सेगमेंट में इन दिनों बहुत ही ज्यादा बोलबाला है, जिसे टक्कर देने के लिए Tata अपनी नई SUV पर काम कर रही है इसे Tata Blackbird नाम दिया गया है।
उपलब्ध जानकारी के अनुसार यह एक कूपे SUV होगी जिसे पहले तो 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन और एक डीजल इंजन विकल्प के साथ सबके सामने पेश किया जाएगा और बाद में इसका इलेक्ट्रिक वर्जन उपलब्ध कराया जा सकता है।

TATA Blackbird Suv Launch Date and Features
टाटा ब्लैकबर्ड एसयूवी जनवरी 2023 में लॉन्च होने की आशंका है अभी इसकी कोई ऑफिशियल डेट निकल कर सामने नहीं आई है लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह जनवरी 2023 तक लांच हो सकती है।
TATA Blackbird अपने डिजाइन को Tata Safari के डार्क एडीशन के साथ साझा करती है, जिसमें पूरा लुक Black में नजर आता है। हालांकि, इससे ज्यादा शानदार और मस्कुलर डिज़ाइन मिलने की उम्मीद है।
इसके Outer लुक से लेकर केबिन तक को कॉस्मैटिक अपडेट दिया गया हैं और स्लिक रुफ और बड़े ओवरहैंग के साथ बिल्कुल नया रियर डिजाइन देखने को मिल सकता है। साइज के मामले में नए सिल्हूट के साथ अपकमिंग कार Tata Nexon से यह बड़ी हो सकती है।

Blackbird में दो-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रियर मल्टी-व्यू कैमरा, रियर पार्किंग सेंसरऔर पुश बटन स्टार्ट / स्टॉप जैसे फीचर्स होंगे।
Upcoming SUV को टाटा की हाल ही में लॉन्च हुई Nexon Max की बैटरी रेंज से लैस किया जा सकता है।