Tarak Mehta Ka Ulta Chasma (TMKUC) में दयाबेन का किरदार निभा रही दिशा वकानी अपने अभिनय के लिए काफी मशहूर है। कुछ सालो से ये अपने किरदार से ब्रेक लेकर अपने निजी जीवन में व्यस्त है। मेटरनिटी ब्रेक लेने के बाद अभी तक उनकी टीवी में वापसी नहीं हुई है, फ़िलहाल वो फिर अपने दूसरे बच्चे के स्वागत में पूरी तरह से ब्रेक लिया है। हलाकि उनके वापसी के कयास लगाए जा रहे। जानकारी के अनुसार प्रोड्यूसर किसी नय चेहरे को दयाबेन के किरदार में लाने में जुटे है।
Shilpa Sinde

टीवी कॉमेडियन और बिग बॉस विजेता शिल्पा शिंदे का नाम Tarak Mehta Ka Ulta Chasma में दयाबेन के किरदार के लिए सामने आया है। शिल्पा भाभी जी घर पर है में भी काम कर चुकी है। इन्होने कई सारे सीरियल और शोज में काम किया है।
Divyanka Tripathi

टेलीविज़न उद्योग की सबसे जानी मानी व लोकप्रिय हस्तियों में से एक हैं। ज़ी टीवी के धारावाहिक “बनू मैं तेरी दुल्हन” में एक दोहरी भूमिका निभाने पर उन्हें भारतीय टेलीविज़न अकादमी द्वारा “सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री” का पुरस्कार मिला था। पारिवारिक टीवी सीरियल ये है मोहब्बते में इनका किरदार इशिता का रहा, जो काफी पसंद किया गया।
Ami Trivedi

अमी त्रिवेदी एक भारतीय टेलीविजन और थिएटर कलाकार हैं। वह कितु सब जनता है में “किट्टू” और लोकप्रिय कॉमेडी सिटकॉम पापड़ पोल में “कोकिला” की अपनी भूमिकाओं के लिए सबसे ज्यादा पसंद की गयी। त्रिवेदी ने कई वर्षों तक गुजराती थिएटर में काम किया है और कई हिंदी धारावाहिकों में भी दिखाई दी।