SSC Delhi Police Head Constable AWO TPO Recruitment SSC द्वारा हेड कांस्टेबल भर्ती 2022 के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। इस भर्ती अभियान के माध्यम से दिल्ली पुलिस में हेड कांस्टेबल- असिस्टेंट वायरलेस ऑपरेटर (AWO) और टेली-प्रिंटर ऑपरेटर (TPO) के कुल 857 पद पर भर्ती प्रकाशित की गयी है।

इसकी आधिकारिक अधिसूचना SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर उपलब्ध है। आवेदन प्रक्रिया आठ जुलाई से शुरू हो रही है और 29 जुलाई, 2022 तक जारी रहेगी। चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा, शारीरिक सहनशक्ति और शारीरिक मापन परीक्षण (पीई एंड एमटी), ट्रेड टेस्ट और टाइपिंग टेस्ट / स्किल टेस्ट पर आधारित होगा।
SSC Head Constable Recruitment की कुछ प्रमुख तारीख
- ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि- 08 जुलाई, 2022
- ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि- 29 जुलाई, 2022
- ऑनलाइन के माध्यम से शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि- 30 जुलाई, 2022
- चालान के माध्यम से शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि- 29 जुलाई, 2022
- कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा की तिथि- अक्तूबर, 2022

दी गयी भर्तियों का विवरण
- हेड कांस्टेबल AWO, दिल्ली पुलिस में TPO
- कुल पद संख्या- 857
- वेतन- 25,500 से 81,100 रुपये
भर्ती प्रक्रिया की योग्यता
- उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं यानी सीनियर सेकेंडरी उत्तीर्ण अथवा समकक्ष योग्यता।
- उम्मीदवार की उम्र एक जुलाई 2022 के दिन तक 18 से 27 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।
- आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार ऊपरी आयु में छूट।

सामान्य, अनारक्षित तथा ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 100/- रुपये देने होंगे जबकि अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / महिला / भूतपूर्व सैनिक श्रेणी के आवेदकों को कोई शुल्क नहीं देना होगा।
चयन प्रक्रिया क्या रहेगी ?
उम्मीदवार 29 जुलाई, 2022 तक केवल ssc.nic.in पर ऑनलाइन मोड में आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं। एसएससी भर्ती में चयन पेपर- 1 CBT यानी कंप्यूटर आधारित परीक्षा, शारीरिक सहनशक्ति और मापन परीक्षण (पीई एंड एमटी), ट्रेड पर आधारित होगा। वहीं, उम्मीदवारों को टेस्ट और टाइपिंग टेस्ट / स्किल टेस्ट आदि से भी गुजरना पड़ेगा।