MP Guest Teacher Recruitment 2022 मध्य प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षक में भर्ती निकाली जा रही है। GFMS सिस्टम के माध्यम से मध्य प्रदेश में भर्ती की जाएगी, जिसके तहत 41000 पदों पर आवेदन किये जा रहे, जिसकी आखिरी डेट 21 जून 2022 को है।

मध्य प्रदेश गेस्ट टीचर भर्ती में आवेदन करने के लिए सिर्फ एक ही दिन शेष है। जो भी मध्यप्रदेश में गेस्ट टीचर के पद पर अपनी सेवा देना चाहते है, gfms.mp.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन करे। GFMS में आवेदन करने व संशोधन करने की आखिरी तिथि 16 जून की गयी थी, जिसको बढ़ाकर 21 जून किया गया था। मंगलवार तक आवेदन फॉर्म में सुधार या नया आवेदन किया जा सकता है। 9 लाख 30 हजार से ज्यादा आवेदन कर दिए गए है, कुल 4 लाख 60 हजार आवेदन अब तक सत्यापित कर लिए गए, यह जानकारी GFMS के द्वारा दी गयी है।
सभी उम्मीदवारों को इस आवेदन से यह लाभ जरूर है की इनकी आवेदन की कोई फीस नहीं लग रही। भर्ती की नोटिफिकेशन व आवेदन शर्तों को ध्यान से पढ़ कर ही इस पद के लिए आवेदन करे।