बॉलीबुड के नवाब सैफअली खान की बेटी सारा अली खान अपनी खूबसूरती के चलते सबके दिलो पे राज करती है। मुंबई में वो कभी न कभी कैमरे में दिखाई दे जाती है। अपने फिटनेस को लेकर सीरियस रहती है और रोज जिम जाकर अपने फिगर को अच्छे से मेंटेन करके रखती है। उनकी काफी फैन फॉलोइंग है पर कुछ लोग उनको कभी न कभी ट्रोल करते रहते है। एक बार फिर किसी यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

सोशल मीडिया में एक्टिव रहने के साथ साथ अपनी नयी फोटोज को शेयर करती रहती है, जो काफी पसंद किये जाते है। उनके द्वारा शेयर वीडियोस बहुत ज्यादा वायरल किये जाते है। अपने हॉट पैंट को लेकर अभी हाल में ही ट्रोल हुई थी और फिर से अपने किसी कपडे की वजह से नहीं बल्कि अपने कैरी बैग को लेकर ट्रोल हो गयी और ये काफी वायरल हो रहा है।
वीडियो में सारा अली खान पर्पल टीशर्ट, ऑरेंज शॉर्ट्स, मैचिंग स्लीपर्स और कस्टमाइज्ड बैग लेकर जिम पहुंचती देखी जा रही हैं, उन्होंने आंखों में चश्मा लगाया है और बालों को खोलकर हाथ में पानी का बॉटल लिया हुआ है।

सारा को देख सोशल मीडिया यूजर्स कहते है कि एक्ट्रेस का बैग तो खाली है और सिर्फ अपना स्टाइल दिखाने के लिए उसे लेकर घूम रही हैं। एक यूजर ने लिखा- ‘बैग खाली है, लेकिन शो-ऑफ पूरा करना जरुरी है। एक दूसरे यूजर ने लिखा,’ खाली बैग की जरुरत क्या थी, घर में ही छोड़ आतीं, इतना दिखावा भी अच्छा नहीं होता। ’ एक अन्य ने लिखा- ‘ऐसा झोला हम सब्जी लाने के लिए यूज करते हैं, लेकिन इंडस्ट्री में ये तो फैशन होता है। ’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘ये बस खाली बैग लेकर घूमती रहती हैं।

पिछले कुछ दिनों सारा को अपने पापा सैफ अली खान और भाई इब्राहिम अली खान के साथ देखा गया था, जहा वो फादर्स डे सेलिब्रेट करने के लिए पहुंचे हुए थे। यही पर सारा अली खान हॉट पैंट पहने थी जिसको देखकर कई सोशल मीडिया यूजर्स ने उनको ट्रोल कर दिया।