रीवा जिले के 3 जनपदों में पंचायत के दूसरे चरण का मतदान (आज यानी 1 जुलाई से प्रारंभ होगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार मतदान की प्रक्रिया सुबह 7:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक चलेगी।
जिला कलेक्टर एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज पुष्प के अनुसार रीवा ब्लॉक गंगेव ब्लाक एवं रायपुर कर्चुलियान ब्लॉक की मतदान संबंधित सामग्रियों का वितरण कर दिया गया है।
रीवा जिले के रायपुर कर्चुलियान, रीवा और गंगेव विकासखण्ड की 284 ग्राम पंचायतों में मतदान प्रक्रिया (Voting) आज सुबह 7:00 बजे से शुरू हो चुकी है। वोटिंग के लिए 961 पोलिंग बूथ बनाए गए है।

जानिए तीनों ब्लॉक की शार्ट जानकारी
- रीवा ब्लॉक की 92 ग्राम पंचायतों में मतदान होगा
- रायपुर कर्चुलियान ब्लॉक की 104 ग्राम पंचायतों में मतदान होगा
- गंगेव ब्लॉक की 88 ग्राम पंचायतों में मतदान होगा
कहां कितने मतदान केंद्र (Poling Booth)
- रीवा में 332 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं
- रायपुर कर्चुलियान में 329 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं
- गंगेव में 300 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं
कुल कितने सेक्टर/जोन
- 22 जोन रीवा ब्लॉक में बनाए गए हैं
- 23 जोन रायपुर कर्चुलियान ब्लॉक में बनाए गए हैं
- 21 जोन गंगेव ब्लॉक में बनाए गए हैं