PPF Scheme: क्या आपको पता है Public Provident Fund में आप छोटी रकम निवेश करके इससे कई गुना तक प्रॉफिट कमा सकते हैं या फिर कहे कि आप छोटी रकम निवेश करके करोड़पति बन सकते हैं इसके लिए आपको आज से ही अपना पहला कदम उठाना होगा और आज से ही निवेश करने की शुरुआत करनी होगी जिसके चलते आप बहुत ही जल्द अच्छी खासी मोटी रकम कमा सकते हैं। भारत में ऐसा बचत सहकर बचत साधन है जिसे 1968 में वित्त मंत्रालय के राष्ट्रीय बचत स्थान ने पेश किया गया था।
बात की जाए पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) की तो इसका मुख्य उद्देश्य आयकर के साथ संयुक्त रूप से उचित रिटर्न के साथ निवेश को उपलब्ध कर छोटी बचत को जुटा पाना है। यहां पर यह बताया गया है कि करोड़ों रुपए कमाने के लिए इस पब्लिक प्रोविडेंट फंड में कब कितना और कैसे निवेश करना है जिसकी मदद से आप अच्छी खासी मोटी रकम निकाल सकें।
यदि आप अपने पैसों को लंबे समय के लिए निवेश करना चाहते हैं तो Public Provident Fund एक अच्छा चुनाव हो सकता है क्योंकि यह सुरक्षित होने के साथ-साथ अच्छा रिटर्न भी देता है और वही आपको इसमें बढ़िया ROI भी देखने को मिल जाता है।

इसके इस्तेमाल से न केवल आप लंबी अवधि के लिए अच्छी खासी रकम जनरेट कर सकते हैं बल्कि वही यह एक सुरक्षित निवेश भी है जिसमें आप सुरक्षित रूप से अपनी राशि को निवेश कर सकते हैं और यही यह सरकार द्वारा समर्थित भी है जिसकी वजह से आपको घबराने की भी बिल्कुल आवश्यकता नहीं है।
इस पब्लिक प्रोविडेंट फंड में सालाना 1.5 लाख रुपए तक की राशि निवेश कर सकते हैं और वही 12500 रुपए की राशि मासिक तौर पर निवेश की जा सकती है। वही इस पर आपको 7.1 फ़ीसदी का सालाना ब्याज भी देखने को मिल जाता है बात करें पब्लिक प्रोविडेंट फंड के सबसे कम कार्यकाल की तो वह मात्र 15 वर्ष है।
PPF Scheme में मिलता है 7.1% ब्याज

बात करे लंबी अवधि के निवेश के लिए तो पब्लिक प्रोविडेंट फंड एक बेहतर विकल्प माना जाता है क्योंकि इसमें आपको बढ़िया रिटर्न में देखने को मिल जाता है। और वही इस PPF Scheme यानी पब्लिक प्रोविडेंट फंड में सरकार की तरफ से 7.1 फ़ीसदी का सालाना ब्याज दिया जाता है यदि आप इसमें 25 साल तक निवेश करते हैं वह भी मात्र ₹12500 तो आपकी है राशि 18,18,209 रुपए तक हो जाएगी।
7500 रुपये जमा करके करोड़पति कैसे बनें

यदि आप भी पीपीएफ ₹75000 हर महीने जमा करते हैं तो 55 की उम्र में आते आते करोड़पति बन जाएंगे लेकिन उसके लिए आपको 20 की उम्र से ही निवेश करना शुरू कर देना चाहिए।
INR 12,500 . जमा करके करोड़पति बनें

यदि इस वक्त आपकी उम्र 30 साल है और आप अपनी इसी उम्र यानी आज से ही पी पी एफ मतलब पब्लिक प्रोविडेंट फंड में निवेश करना शुरू कर देते हैं। वही आप करीबन 15 साल तक हर महीने 12500 रुपए पब्लिक प्रोविडेंट फंड में जमा करते रहे तो आपको यह 4068209 रुपए मिलेंगे।
वहीं यदि आप इस पैसे को नहीं निकालते हैं तो आपका 5-5 साल की अवधि के भीतर पब्लिक प्रोविडेंट फंड में निवेश करते रहेंगे यानी आप अगर 15 साल बाद 5 साल निवेश करते हैं तो आपकी यह राशि 20 साल बाद लगभग 66,58,288 रुपए हो जाते हैं। अगर वही आप 20 साल के बाद 5 साल के लिए निवेश बढ़ा देते हैं यानी 25 साल बाद यह राशि 1,03,08,015 रुपए हो जाएगी जो कि आपको करोड़पति बनाने के लिए काफी है।
इस लेख में पब्लिक प्रोविडेंट फंड(PPF Scheme 2022) के बारे में जानकारी आपके साथ साझा की गई है यदि आपको यह जानकारी एवं यह लेख पसंद आया हैं तो आप इस वेबसाइट के अन्य लेखों को भी चेक कर सकते हैं।