यदि आप अपने बच्चों के भविष्य को लेकर बहुत ज्यादा चिंतित हैं तो आपके लिए पोस्ट ऑफिस काफी काम आने वाला है। पोस्ट ऑफिस में खाता खुलवाकर इसका फायदा ले सकते हैं, और अगर कुछ निवेश करने की सोच रहे हैं तो post office की ये स्कीम आपके बच्चो के लिए अच्छा खासा पैसा जोड़़ देगी। यदि आप पैसा बचाकर और मुनाफा कमाना चाह रहे हैं तो पोस्ट ऑफिस का MIS Account ओपन कराना होता है।

इसमें पैसा निवेश करके आपको हर महीने का ब्याज आसानी से प्राप्त हो जायेगा। यह अकाउंट सिंगल या जॉइंट दोनों के रूप में खुलवाकर फायदा ले सकते हैं। यदि आप अपने अकाउंट में 3.50 लाख रुपया जमा करते हैं तो, ब्याज दर से प्रत्येक महीने आपको 1925 रुपए प्राप्त होना चालू हो जाता है।
यदि ₹2 लाख जमा करते हैं तो, ब्याज दर से आपको प्रत्येक महीने 1100 रुपए मिल जाता है। 5 साल बाद कुल ब्याज 66000 रुपए तक पहुंच जाता है। मूलधन के साथ पैसा वापस मिलना भी शुरु हो जाता है।
अकाउंट खुलवाने से मिलने वाले लाभ
- किसी भी पोस्ट ऑफिस में अपना अकाउंट खुलवा सकते है।
न्यूनतम बैलेंस हजार रुपए है, जिसे मेंटेन रखना जरुरी है। - अपने खाते में अधिकतम 4.5 लाख रुपया रख सकते है।
- इसके अंतर्गत ब्याज की स्कीम में 6.6 % हो जायेगा।
- खाता किसी के नाम भी खुल जायेगा।
- बच्चों के नाम से अगर खाता खोलना चाहते हैं, उम्र 10 साल से अधिक हो।
- 5 साल बाद इसे बंद भी करा सकते है।