Paatal Lok Season 2 Web Series: amazon prime video ott platform सुर्खियों में रहने वाली वेब सीरीज पाताल लोक अपनी सीजन 2 के साथ वापसी की तैयारी कर रही है लोगों को Paatal Lok Season 1 बहुत ज्यादा पसंद आया था।
Paatal Lok Season 2 Web Series के मुख्य किरदार हाथीराम जोकि इस सीरीज का बहुत मशहूर किरदार है जिसे जयदीप अहलावत ने निभाया है। अब वो फिर से हमें अपने मोबाइल स्क्रीन पर दिखने को मिलने वाले है। Paatal Lok 2 Series कहानी का काम खतम होने की कगार में है।
Amazon Prime Web Series के द्वारा Paatal Lok 2 Web Series को अप्रैल में हरी झंडी मिल गई थी और वहीं पर इस सीरीज के अगले सीजन की शूटिंग अगले महीने से शुरू होने वाली है

Paatal Lok Season 2 Release Date
इस हिसाब से अनुमान लगाया जाए तो Paatal Lok Season 2 Release Date Amazon Prime इस साल के आखिरी में प्रसारित होना शुरू हो सकता है। वहीं पर यह बता दें की इस सीरीज को अनुष्का शर्मा ने प्रोडूस किया है।
आज से 2 साल पहले जब कोरोना वायरस पूरी दुनिया में बहुत तेजी के साथ फेल रहा था उसी दौरान अमेजॉन प्राइम ने 15 मई 2020 पाताल लोक का पहला सीजन प्रसारित किया। जब सीरीज को रिलीज किया गया था उस वक्त कोरोना वायरस और लॉकडाउन के चलते, इसलिए ज्यादा प्रचार प्रसार नहीं किया जा सका इसलिए इसे बहुत ही दबी में रिलीज किया गया लेकिन उसके बावजूद भी इस सीरीज को लोगों ने हाथों हाथ देख डाला जिसके चलते इसके जैसे तमाम मिलती जुलती सीरीज के लिए रास्ता खोल दिया। 2010 में प्रकाशित तेजपाल के द्वारा लिखा गया उपन्यास ‘The Story of My Assassins’ पर आधारित ही सीरीज को मनोरंजन की दुनिया का मील का पत्थर माना जाता है।

जब पाताल लोक का सीजन वन रिलीज हुआ था उसके बाद ही लोगों ने सीजन 2 की कहानी का अनुमान लगाना शुरू कर दिया है। लेकिन इन सब चीजों के बाद भी इन कहानियों को इस सीरीज को बनाने वाली कंपनी द्वारा कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। हाल ही में अमेजॉन प्राइम की तरफ से अपनी सभी सीरीजओं की लिस्ट को जारी किया गया तब जाकर ये बात सामने आई कि अमेजॉन प्राइम पाताल लोक सीजन 2 के ऊपर बहुत ही तेजी से काम कर रहा है। अगर वहीं पर बात करें इस सीरीज की ताजा अपडेट को लेकर तो यह बात सामने निकल कर आई है कि इसकी स्टोरी का काम पूरा हो चुका है और मेकर्स अब इसकी शूटिंग की तैयारी अगले महीने से करने वाले।
इस सीरीज के रिलीज होते हैं जयदीप अहलावत को Ott कि दुनिया का जाना माना सितारा बना दिया है। ऐसा इसलिए है क्योंकि इसमें जयदीप अहलावत ने बहुत ही शानदार एक्टिंग की है और इसमें उनका अलग ही अंदाज देखने को मिलता है।