देश भर में ओला इलेक्ट्रिक ने अपने 50000 से ज्यादा S1 PRO ग्राहकों के लिए MoveOS2 के लिए (OTA)ओवर-द-एयर अपडेट को जारी कर दिया है। ओला इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर के नय जनरेशन के MoveOS3 के लिए OTA अपडेट पर काम शुरू कर दिया है।
CEO भाविश अग्रवाल ने Twitter पर जानकारी दी कि ओला कंपनी ने MoveOS2 को आउट कर दिया और यह अगले कुछ दिनों में सभी के लिए उपलब्ध जायेगा। यह भी कहा कि कंपनी ने MoveOS3 पर एडवांस में काम करना शुरू कर दिया है, जिसकी पूरी जानकारी 15 अगस्त को साझा कर दी जाएगी। फीचर्स के साथ साथ रीजेन पर भी ध्यान केंद्रित किया जायेगा और MoveOS3 उससे भी ज्यादा अपडेट वर्जन रहेगा।

फॉलोअर्स से सुझाव भी मांगे कि MoveOS 3 में कौन से फीचर्स पाना चाहते है, कौन सी विशेषताएं देखना चाहते हैं ? MoveOS2 रोलआउट तेजी से बढ़ेगा और कुछ ही दिनों में यह सभी को प्राप्त होगा।
अपडेट के बाद की सुविधाएं

- MoveOS 2 अपडेट ओनर्स को ओला इलेक्ट्रिक अपने ईवी तक दूर से एक्सेस देगा।
- बटन टच से स्कूटर के बूट को लॉक, अनलॉक और खोलने में सहायता मिलेगी।
- रेंज मोड, चार्जिंग स्टेट्स, और ओडोमीटर रीडिंग, आदि का अच्छे से उपयोग कर सकते है।