INDIA के सबसे अमीर इंसान Reliance Industries के चेयरमैन Mukesh Ambani की पत्नी Neeta Ambani के शौक बहुत ही ज्यादा महंगे हैं जिनके आगे बड़े से बड़े अमीर लोग भी उनसे नीचे ही नजर आते है।

चाहें बात करे उनके कपडे की या फिर पर्स, चाय का कप हो या खाना खाने की प्लेट सब कुछ इतना ज्यादा महंगा है कि उतना एक इंसान अपनी पूरी ज़िन्दगी में भी नहीं कमा पायेगा।
Social Media में नीता अंबानी का एक शौक बहुत ही ज्यादा चर्चा का विषय बना हुआ है, लोग बताते हैं कि भारत के सबसे अमीर इंसान मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी लाख, दो लाख का नहीं बल्कि पूरे 315 करोड़ रुपए के कीमत वाला मोबाइल फ़ोन इस्तेमाल करती हैं। जिसमे कीमती हीरें जड़े हुए हैं और पूरा मोबाइल फ़ोन प्लेटिनम और गोल्ड का बना है।

नीता अंबानी का ये जो मोबाइल फ़ोन है वो iPhone कम्पनी का है और इसमें 6 पिंक डायमंड लगाए गए हैं। मोबाइल गोल्ड प्लेटेड है जिसकी कीमत 48.5 मिलियन डॉलर है यानी की 315 करोड़ रुपए और iPhone ऐसे महंगे मोबाइल सिर्फ अमीर लोगों के लिए ही बनाता है।
नीता अंबानी के मोबाइल फ़ोन के बारे में इतनी अफवाह फैला दी गयी कि Reliance JIO के GM अनुज शर्मा को स्पष्टीकरण देना पड़ गया। उन्होंने जानकारी दी कि इंटरनेट में जिस फोन की फोटो वायरल की जा रही है वो Neeta Ambani का मोबाइल फ़ोन नहीं है और ये खबर एक दम झूठ है,अफवाह है। नीता अंबानी और उनका पूरा परिवार सिर्फ ब्लैकबेरी का मोबाइल फ़ोन ही इस्तेमाल में में लाते है।

ऐसा भी नहीं है कि Reliance Family के पास अंधाधुन्द पैसा है तो वो बिना मतलब में सिर्फ भौकाल के लिए सस्ती चीज़ों को भी महंगा कर दें, इंटरनेट में जिस मोबाइल की फोटो वायरल करी जा रही है वो फेक है भाई इतना सीरियसली नहीं लिया करो।