सरसों तेल के उपभोक्ता के लिए एक बड़ी खुसखबरी, सरसों की कीमतों में लगातार गिरावट के चलते अपने हाइ रेट से 46 रूपए कम में बिक रहा है। सभी ग्राहक सरसों तेल को खरीद ले और अपना काफी पैसा बचा सकते है।

हर बार ऐसा होता है की कीमते ज्यादा होती जाती है और फिर अचानक से कीमते नीचे गिरने लगती है जिसका फायदा लोगो को मिलता है और तेल की गिरती कीमतों से उसके खुदरा बाजारों में तेल खरीददारी की वृद्धि देखी जाती है। यही अवसर है जब आप अपना सरसो के तेल का स्टॉक रख ले।
कितने पैसे बच रहे
सरसो के तेल की कीमत घटने से वर्तमान में सरसो का तेल 164 रूपए प्रति लीटर चल रहा है जबकि पहले यह 210 रूपए थी। जिससे अब अगर तेल की खरीदी की जाती है तो आपके पैसे भी अब बच सकते है। अगर 5 लीटर तेल खरीदेंगे तो उसमे आप 250 रूपए तक बचा सकते है।
सरसों के तेल की कीमत उत्तरप्रदेश में
- UP के लखीमपुरखीरी में सरसों तेल 180 रुपये प्रति लीटर
- सहारनपुर में सरसों तेल 166 रुपये प्रति लीटर
- शाहजहांपुर में 169 रुपये प्रति लीटर
- कानपुर में सरसों तेल 180 रुपये प्रति लीटर
- गाजियाबाद में 164 रुपये प्रति लीटर
- कन्नोज में 143 रुपये प्रति लीटर
सरसो के तेल की कीमतों को देखते हुए UP के सभी ग्राहक सरसो तेल की खरीददारी कर सकते है और बाद के लिए भी रख सकते है, जिससे दाम बढ़ने पर ज्यादा परेशानी न उठानी पड़े।