मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के उम्मीदवारों के लिए बड़ी आज की ताजा खबर, आज 3 जुलाई को राज्य अभियांत्रिकी सेवा परीक्षा 2021 और दंत शल्य चिकित्सक परीक्षा 2022 आयोजित की जा रही है।
यह परीक्षा 12 बजे से शुरू होकर 3 बजे तक चलेगी। इसके लिए इंदौर, भोपाल, जबलपुर तथा ग्वालियर स्थित परीक्षा केंद्रों पर वस्तुनिष्ठ प्रश्नों की OMR आधारित परीक्षा ऑफलाइन पद्धति से कराई जाएगी।

दोनों ही परीक्षाओं के लिए इंदौर, भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर में परीक्षा केंद्र बनाए गए है। प्रदेश में कुल मिलाकर 106 सेंटर बनाए गए है जहां पर 40 हजार उम्मीदवार परीक्षा देंगे। इससे पहले MPPSC ने स्टेट इंजीनियरिंग 2021 और डेंटल सर्जन भर्ती 2022 की परीक्षा 22 मई को रखी थी।
इन परीक्षाओं की तैयारी हो चुकी थी, लेकिन परीक्षा से पहले ही उन आवेदकों के पक्ष में कोर्ट का फैसला आ गया जो कि रोजगार पंजीयन की अनिवार्यता के कारण आवेदन नहीं कर सके थे, जिसके चलते परीक्षाएं स्थगित करना पड़ी।

कोर्ट के आदेश को मानते हुए MPPSC ने रोजगार पंजीयन की अनिवार्यता को खत्म करते हुए दोबारा से आवेदन शुरू किए थे और आज परीक्षा होने जा रही है।
MPPSC आयोग द्वारा State Engineering Service exam 2021 और Dental surgeon examination 2022 की तारीख की घोषणा पहले ही की जा चुकी थी। विज्ञप्ति क्रमांक 4030 दिनांक 27 जून 2022 के अनुसार मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य अभियांत्रिकी सेवा परीक्षा 2021 एवं दंत शल्य चिकित्सा परीक्षा 2022 का आयोजन निर्धारित तारीख 3 जुलाई 2022 दिन रविवार समय दोपहर 12:00 बजे से 3:00 बजे तक किया जाएगा।
उपरोक्त दोनों परीक्षाओं के लिए प्रवेश पत्र दिनांक आज मंगलवार 28 जून 2022 से MPPSC इंदौर की ऑफिशल वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिए गए थे और आज परीक्षा होने जा रही है।