MP Covid News In Hindi: जी हाँ आपने ऊपर सही पढ़ा है, MP में एक बार फिर से कोरोना लोगों की टेंशन बढ़ाने के लिए आ गया है, प्राप्त जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों में कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं।
पिछली बार की तरह इस बार भी एमपी के इंदौर जिले में कोरोना के सर्वाधिक मामले सामने आ रहे हैं, हाल ही में इंदौर में कोविड के 102 नए मामले सामने आये हैं। जिसके चलते कई कोरोना गाइडलाइन का पालन करने का समय एक बार फिर लौट आया है।
इंदौर के लोग कोरोना से बचने के लिए कोविड गाइडलाइन का पालन कर रहे हैं।
इंदौर में आये सर्वाधिक 102 मामले
पता नहीं ऐसा क्या है जो इंदौर ही हर बार की तरह कोविड के चपेट में सबसे पहले आ जाता है, पिछले 24 घंटे के भीतर इंदौर में कोरोना के 102 नए मामले रिकॉर्ड किये गए हैं, जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में नजर आ रहा है।

नए लक्षणों के साथ आया कोविड
इस बार कोरोना के मरीजों में बुखार एवं सर्दी के साथ साथ उलटी एवं दस्त की समस्या भी हो रही है, इसके चलते स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट करते हुए कहा है की चार दिनों से ज्यादा बुखार रहने पर कोरोना की जाँच होगी एवं बुखार के साथ यदि उलटी और दस्त हो रहा तो भी कोरोना की जाँच की जाएगी।
टेस्टिंग कम हो रही है
जरा सोचिये कम टेस्टिंग होने पर ही Covid के इतने मामले सामने आ रहे हैं तो ज्यादा टेस्टिंग होने पर और कितने मामले सामने आ सकते हैं, हालाँकि सरकार अलर्ट मोड पर है जरूरत पड़ने पर टेस्टिंग बढ़ाई भी जा सकती है।

MP Covid News के माध्यम से आप भी पल पल की जानकारी से अपडेट रहें, कृपया मास्क लगाकर बाहर निकलें एवं covid नियमों का पालन करें।