पिता जी के मोबाइल में गेम खेल रहे बेटे को होने वाले हादसे का अंदेशा नहीं था की आगे क्या होने वाला है की तभी मोबाइल में मैसेज आता है की पिता जी के बैंक खाते से 39 लाख रूपए काट लिए गए है।
पिता जी को जब ये बात पता चली तो उनके पैरो तले से जमीन खिसक गयी, उन्हें इक पल तो होश ही न रहा पर जैसे तैसे इसकी शिकायत साइबर रेंज में कर दी गयी है। पुलिस ने मुकदमा दायर कर जांच के आदेश दे दिए है।

आगरा के खंदोली क्षेत्र में रहने वाले सेवानिवृत फौजी ने एक महीने पहले साइबर रेंज में एक प्रार्थना पत्र दिया था, उन्होंने बताया कि उनके खाते से फ्रॉड करके 39 लाख रुपये निकाल लिए गए हैं
और इतनी मोटी रकम कैसे निकली इसकी कोई भी जानकारी उन्हें नहीं है। बैंक से संपर्क करने पर पता चला कि पहले रकम पेटीएम से पेमेंट की गई, उसके बाद सिंगापुर के बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी गई है।
पैसा सिंगापुर के जिस बैंक खाते में ट्रांसफर किया गया है, वह खाता क्रॉफ्टन कंपनी का है और यह वही कंपनी है जो कि बैटल ग्राउंड्स मोबाइल इंडिया के नाम से ऑनलाइन गेम खिलाती है, भारत में काफी प्रचलित भी हुआ था।
कंपनी के खिलाफ आईटी एक्ट और धोखाधड़ी में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
यह पहला मामला नहीं है गेमिंग फ्रॉड का
कई मामले प्रकाश में आए हैं, जिसमें मोबाइल पर गेम खेलते समय बैंक खाते से मोटी रकम कट जाती है।
बीते दिनों हरिपरवात क्षेत्र के एक व्यापारी के खाते से भी 30 लाख रुपये कट गए थे, उनका बेटा भी अपने पिता के मोबाइल में गेम खेलता रहता था और इसके अलावा कई अन्य व्यापारियों के खाते से भी रकम काट ली गई है, जिसके संबंध में व्यापारियों ने पुलिस से शिकायत की, जिसकी जांच चल रही है।

ऑनलाइन गेम खेलते समय रहे अलर्ट
एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने कहा कि बच्चों को ज्यादा जानकारी का पता तो रहता नहीं है कि ऑनलाइन गेम के साथ ही ऑनलाइन पेमेंट का ट्रांसजैक्शन बहुत आसान सा हो गया है और कई बार गेम में आगे बढ़ने के लिए रुपयों की हर बार मांग करते रहते है और बच्चे गेम में लेवल बढ़ाने के लिए ओके कर देते हैं जिससे अपने आप ही पैसा कटने लग जाता है। इसके कारण बड़ी मात्रा में पैसे काट लिए जाते है।