कोई त्योहार का दिन हो या फिर शादी, सजधज कर तैयार होना हर किसी को अच्छा लगता है। सबसे अलग और खूबसूरत दिखने की चाहत में महिलाएं हमेशा ही नए लुक की खोज में रहती हैं।

अगर इस बार त्योहारों के सीजन में किसी पुरानी साड़ी या लहंगे को फिर से पहनना चाहते हैं। तो उसे blouse के साथ बिल्कुल नया लुक दे कर पहन सकती हैं। इसके लिए माधुरी दीक्षित के ये blouse design जरूर आपके काम आ सकते है।
Madhuri Dixit के इस ब्लाउज डिजाइन को आप भी पहन सकते है। फ्रिल डिजाइन की स्लीव और वी नेकलाइन के साथ बस्ट एरिया पर एंब्रायडरी डिजाइन के प्लेन ब्लाउज को आप आसानी से किसी भी लहंगे के साथ मैच कर के पहन सकती है।

माधुरी दीक्षित ने Black and White कलर के स्कर्ट के साथ ब्लैक मिरर वर्क ब्लाउज मैच किया है। जिसकी फ्रंट ओपन और स्लीवलेस डिजाइन इसे खास बनाने के लिए काफी दिख रही है। इस तरह के Mirror Work ब्लाउज को आप किसी भी प्लेन सी साड़ी या फिर स्कर्ट के साथ मैच कर पहन सकती हैं।
Madhuri Dixit ने ओम्बर शेड लहंगे के साथ ग्रीन कलर के केप स्लीव ब्लाउज को पेयर किया है। जिसमे उनका लुक खूबसूरत दिख रहा है। वहीं इस तरह के ब्लाउज डिजाइन किसी भी खास मौके पर कैरी किया जा सकता है।

अगर आप सभी Tube Design का ब्लाउज पहनना चाहती हैं लेकिन दुपट्टा या पल्लू संभालने में दिक्कत होती रहती है तो माधुरी दिक्षित की तरह शियर फैब्रिक का इस्तेमाल कर सकती हैं।

ट्यूब डिजाइन के ब्लाउज पर कंधे के पास शियर फैब्रिक का इस्तेमाल करने से ना केवल ये स्टाइलिश दिखेगा बल्कि आप इसे आसानी से साड़ी या लहंगे के साथ भी पहन सकती है।