Income Tax Return का नाम सुनते है तो लगता है जैसे कि ये इतना बड़ा भारी सा नाम क्या हो सकता है और जब बात ITR फाइल करने की आती है तो लगता है कि यह तो और भी मुश्किल काम लग रहा है और बिना CA की मदद से यह तो हो ही नहीं सकता, अब डरने की कोई बात नहीं है।

अब आप खुद आईटीआर फाइल कर सकते हैं। 2021-2022 के लिए ITR फाइल करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई है। अभी तक आप में से कई लोगों ने आईटीआर फाइल भी कर दी होगी और कई लोग अभी तक सोच ही रहे होंगे।
क्या है Income Tax Return समझते है
ITR फाइल करने से पहले यह जान लेना बहुत जरूरी है कि आईटीआर दो तरह के होते हैं। पहला ITR 1 और दूसरा ITR 4। ITR-1 उन व्यक्तियों द्वारा दाखिल किया जाता है जिनकी आय 50 लाख रुपये तक है जिसमें वेतन/पेंशन,एक गृह संपत्ति, अन्य स्रोतों से आय आदि शामिल होते हैं।

ITR-4 एक व्यक्ति द्वारा दायर किया जाता है यदि वह धारा 44AD, 44ADA या 44AE के तहत अनुमानित आधार पर अपने BUsiness और पेशे से लाभ और लाभ घोषित करने के योग्य हो।
कैसे फाइल कर सकते है Income Tax Return

- पहली बार www.incometax.gov.in/iec/foportal में जाना है और यूजर्स आईडी और पासवर्ड के साथ लॉगिन करना होगा। यदि लॉगिन आईडी और पासवर्ड नहीं है तो पहले अपनी आईडी बना लें। ID के तौर पर पैन कार्ड नंबर का इस्तेमाल कर सकते है।
- इसके बाद e-File पर क्लिक करें और फिर Income Tax Return link पर क्लिक करना होगा।
- आपका पैन नंबर पहले ही लिया जा चुका है।
- आपको असेसमेंट ईयर, ITR फॉर्म नंबर, फाइलिंग टाइप को ओरिजिनल/रिवाइज्ड रिटर्न का चयन करना है।
- अब टैक्स पेड और वेरिफिकेशन का पेज खुलेगा जहां आप अपने हिसाब से विकल्प का चयन कर सकते है।
- अपने फॉर्म को चेक कर लें और फिर सबमिट पर क्लिक कीजिये।
- E- Verification के लिए आपके फोन नंबर पर OTP आएगा और आपका काम हो जाएगा।
यदि आपको कोई भी परेशानी आती है तो जरूर आप CA से सहायता ले सकते है।