
एक्ट्रेस कंगना रनौत अपने निडर एवं बेधड़क अंदाज के लिए जानी जाती है बॉलीवुड से उनका कोई पुराना नाता नहीं है लेकिन फिर भी वह क्वीन कहलाती है अपने बेधड़क बयानों की से विभिन्न राजनीतिक मामलों एवं बॉलीवुड मैं वह अपने लिए सुर्खियां बटोरती रहती है।
कंगना रनौत हाल ही में द कपिल शर्मा शो में अपनी आने वाली फिल्म धाकड़ के प्रमोशन के लिए पहुंची जहां उन्होंने खूब मस्ती की, यहां पर भी उन्होंने अपने अंदाज में या यूं कहें अपने बड़बोले अंदाज में स्टार किड्स की खिंचाई कर दी और इशारों ही इशारों में उन्होंने स्टार्किड्स पर निशाना साध दिया।

एक वायरल वीडियो में कंगना रनौत अभिनेता चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे का मजाक उड़ाते हुए दिख रही है हालांकि उन्होंने अनन्या पांडे का नाम नहीं लिया है लेकिन फिर भी इशारों इशारों में उन्होंने उसकी ऐसी मिमिक्री की जैसा अनन्या पांडे ने लास्ट टाइम कपिल शर्मा के शो में करके दिखाया था।
🤣🤣🤣🤣 Savage kangna I love this lady fierce no sugar costing aur mood me ho to kisi ko bhi roast kr De #KanganaRanaut#TejasswiPrakash #TejRan
— Sneha 😊😊❤️ (@Swad_kakhazana) May 16, 2022
PS : I love Ananya pic.twitter.com/bF4BAZlFzW
स्टार किड्स को कहा उबले अंडे हैं
जैसा कि हमने पहले ही बताया कि कंगना रनौत अक्सर अपने बयानों की वजह से समाचार पत्रों और सुर्खियों में बनी रहती हैं हाल ही में रविवार को उन्होंने स्टार किड्स को उबला अंडा कहा था अब इसका मतलब क्या होता है यह आप लोग ही कमेंट करके बताएं।