JEE Main Correction भारत की NTA नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने सभी छात्रों को जेईई मेन 2022 सेशन 2 के ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में सुधार करने की इजाजत दे दी है। जो छात्र अपने आवेदन फॉर्म में हुई गलती को सुधारना चाहते है, वे आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर 3 जुलाई 2022 के रात 11.50 बजे तक कर सकते है।

NTA द्वारा अपने नोटिफिकेशन में कहा गया है कि, JEE Main 2022 सेशन 2 के ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में अपनी जानकारियों को एडिट/मोडिफाई करने का मौका देने को लेकर कई सारे अनुरोध आए, ऐसे में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने स्टूडेंट्स को JEE Main 2022 सेशन 2 के ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में उनकी जानकारियों में बदलाव करने का अवसर प्रदान करने का फैसला किया है। NTA का ये फैसला उन स्टूडेंट्स के लिए बहुत बड़ी रहत है, जो अपने आवेदन फॉर्म में बदलाव करना छह रहे थे।

जेईई मेन 2022 सत्र 2 फॉर्म में परिवर्तन कैसे करें ?
- आवेदन फॉर्म Correction के लिए ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in में जाना है।
- Home Page पर Correction for JEE(MAIN) 2022 Session 2 (two) लिंक को क्लिक करे।
- इससे न्यू पेज Open hoga, एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड भर कर लॉगिन करना है।
- यहाँ पर JEE Main session 2 के आवेदन फॉर्म में बदलाव कर सकते है।
- जमा करने से पहले एक बार अच्छे से जांच ले।
- अब आप फॉर्म को सब्मिट कर सकते है।
- आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर ले।
इस बात की जानकारी जरूर दी जा रही है कि NTA उन्हें इस तरह का बार बार मौका नहीं देगा। ऐसे में वे अच्छे से सुनिश्चित करने के बाद सभी बदलाव जो करने है,उनको अभी से मार्क कर ले। किसी भी तरह का अतिरिक्त फीस का भुगतान संबंधित स्टूडेंट्स द्वारा क्रेडिट/डेबिट कार्ड/नेट बैंकिंग/यूपीआई और पेटीएम के माध्यम से कर सकते है।
NTA ने ऐलान किया है कि वह JEE(MAIN) 2022 Session 2 (जुलाई 2022) के लिए एप्लिकेशन फॉर्म फिर से ओपन कर देगा, जिससे सभी छात्र अपना आवेदन फॉर्म सुधार सके।