Iphone 14 Release Date की चर्चा इस समय काफी सुर्खियों पर है। हमेशा की तरह स्मार्टफोन की दुनिया में Iphone14 का दबदबा बना हुआ है। इसी बीच हमारे सामने Iphone 14 Release Date की धमाकेदार लिक्स सामने निकल कर आई हैं।
एप्पल की तरफ से अभी कोई भी ऑफिशियल अपडेट सामने निकलकर नहीं आई है। हाल ही में कुछ अपडेट सामने निकल कर आ रहे हैं। जिसमें यह बताया जा रहा है कि आईफोन 14 की लॉन्चिंग कब होने वाली है।
अगर लॉन्चिंग की बात करें या फिर कुछ अफवाहों की माने तो उस हिसाब से हमें 7 दिसंबर के आसपास आईफोन 14 का लॉन्चिंग इवेंट देखने को मिलने वाला है।
अगर आप भी उन्हीं में से हैं जो आईफोन 14 का बहुत ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है।
इस आर्टिकल में हम Iphone 14 से जुड़ी हुई सभी जानकारियों के बारे में बताने वाले हैं और साथ में हम यह भी बताएंगे कि आईफोन 14 में आपको कौन-कौन से फीचर देखने को मिलने वाले हैं।

Iphone 14 Release Date To Sale
एप्पल की सीरीज Iphone 14 को लेकर यह दावे किए जा रहे हैं कि यह सीरीज हम लोगों को 7 सितंबर तक को देखने को मिल सकती है। अगर आप एप्पल की सभी इवेंट की जानकारियों से जुड़े रहते हैं आपको यह तो मालूम ही होगा एप्पल के सभी प्रोडक्ट सितंबर के महीने में ही लॉन्च होते हैं।
इसी बात को ध्यान पर रखकर इस दावे को किया गया है कि हमें आईफोन 14 7 सितंबर तक देखने को मिलने वाला है। और साथ में आपको यह बता दें कि आई फ़ोन फोर्टीन के लॉन्चिंग इवेंट के दिन ही हमें एप्पल की तरफ से नया Mac, नया Ipad और Apple Watch के तीन मॉडल देखने को मिल सकते है और ही साथ में ध्यान रखने वाली बात तो यह है कि कंपनी ने अभी तक कोई भी ऑफिशियल जानकारी इस लॉन्चिंग से रिलेटेड नहीं दी है।

Price of Iphone 14
एप्पल की नई सीरीज के बारे में यह अफवाहें सामने निकल कर आ रही है की Iphone 14 Pro की कीमत आईफोन के पिछले मॉडल के मुकाबले बहुत अधिक होने वाली है। हाल ही में Wedbush की एक नई रिपोर्ट की मानें तो उस हिसाब से आईफोन 14 Pro और आईफोन 14 प्रो मैक्स की कीमत आईफोन 13 प्रो मैक्स के मुकाबले $100 यानी करीब ₹8000 अधिक होने वाली है।
आईफोन 14 Pro की कीमत पहली बार 4 अगस्त को हमारे सामने आई थी और यह जानकारी कोरिया के टिप्स्टर द्वारा प्रदान की गई थी अगर कुछ दावों की माने तो आईफोन14 कीमत 799 डॉलर यानी कि करीब 63395 रुपए रुपए की शुरुआती कीमत से शुरुआत की जा सकती है।

अगर यही पर हम बात करें कुछ लिक्स कि उस हिसाब से आईफोन 14 हम लोगों को बड़े कैमरा में ड्यूल के साथ पेश किया जा सकता है। कहा यह भी जा रहा है आईफोन 14 प्रो मैक्स 12 मेगापिक्सल की जगह 48 मेगापिक्सल के साथ हम लोगों के सामने पेश किया जाएगा।
साथ में आईफोन 14 को IOS 16 से लैस किया जाएगा और इसके आईफोन 14 Pro एंड आईफोन 14 Pro Max के साथ अवेलेबल होने की काफी ज्यादा संभावनाएं हैं। और अगर यही पर बात करें आईफोन फोर्टीन के अन्य फीचर के बारे में तो Iphone 14 प्रो मॉडल को सिक्स जीबी तक IPDDR5 रैम के साथ पेश किया जा सकता है।
आईफोन 14 प्रो मैक्स की संभावित कीमत के बारे में बात करें तो यह हमें शुरुआती रूप में $100 यानी कि 8000 भारतीय रुपए में देखने को मिलने वाला है।