21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पूरी दुनिया योग करने के लिए उत्साहित है, स्वस्थ शरीर को पाने की तपस्या में भारत के साथ साथ कई देशों के लोग योग करते है, सिर्फ भारत ही नहीं, योग दिवस दुनिया के सैकड़ों लोगो द्वारा मनाया जाता है। योग को अपने प्रतिदिन की कार्य प्रणाली का एक हिस्सा बनाकर अपने शरीर को निरोग रखा जा सकता है। जीवनदायनी मां नर्मदा नदी के किनारे बसा जबलपुर संस्कारधानी कहलाता है,यहाँ के सभी लोग योग करते होंगे, पर एक लड़की जो जबलपुर में ही रहती है, उसका नाम गंगा चक्रवर्ती है, उनके योग अभ्यास के कारण पुरे जबलपुर में योग गुरू वॉटर गर्ल के नाम से प्रसिद्ध है।

गंगा चक्रवर्ती 22 साल की है और नर्मदा नदी में प्रतिदिन योगाभ्यास किया करती हैं। जमीन में तो करती ही है, पानी में भी योगासन करने में महारथ हासिल कर ली है, योगासन करते करते गंगा चक्रवर्ती आराम से पानी में बिना किसी परेशानी के तैर भी लेती हैं। नर्मदा की स्वच्छता और उसके संरक्षण के लिए वे प्रतिदिन योगा करती हैं यह एक अद्भुत प्रयास है। वाटर गर्ल के पिता किशोरी लाल चक्रवर्ती दमोह जिले के जटाशंकर से सम्बन्ध रखते है, अभी फ़िलहाल फूड इंस्पेक्टर के पद पर जिला कलेक्टर कार्यालय में पदस्थ है।

गंगा के 12 साल होने पर उनकी मां सुमित्रा जी का स्वर्गवास हो गया था। गंगा माँ के जाने के बाद प्रतिदिन नर्मदा दर्शन करने पिताजी के साथ जाती थी। तभी उनके मन में विचार आया कि नर्मदा को स्वच्छ रखने और नर्मदा को पूरी तरह से साफ रखने का संदेश योग के माध्यम से दिया जा सकता है। गंगा ने बताया कि covid 19 के समय ऑनलाइन के माध्यम से लोगों को योग कराया था।

गंगा ने कोरोना कल के समय लोगो को योग सिखाया और उनका कहना है की सोशल मीडिया ने उन्हें काफी मदद की है, योग को बढ़ाने में। उन्होंने लोगो को योग के माध्यम से कोरोना जैसी महामारी से बचाने में अहम् रोल अदा किया।

गंगा का इरादा मां नर्मदा में योग कर स्वास्थ्य को बचाने का नहीं बल्कि नर्मदा की स्वच्छता और उसके किनारे को साफ रखने का है। इसीलिए गंगा लगातार 8 साल से योगासन में विभिन्न आसनों को मां नर्मदा नदी में कर रही हैं। विभिन्न आसनों जैसे- सूर्य नमस्कार, चंद्र नमस्कार के माध्यम से गंगा नर्मदा किनारे पहुंच रहे श्रद्धालुओं को संदेश देती रहती हैं कि पानी साफ है शुद्ध है तो ही जीवन का अस्तित्व है।

योग के माध्यम से जल का संरक्षण करना एक काबिलेतारीफ योजना है, जिसको गंगा ने अपना कर लोगो को योग करने और नर्मदा नदी को साफ रखने के लिए प्रेरित किया है। इसीलिए लोग गंगा को योग गुरु वाटर गर्ल कहते है।