Aadhar Card के बिना आज कोई भी काम नहीं किया सकता है, क्योंकि हर एक काम आज इसके बिना अधूरा है और इसलिए इसकी जरूरत पड़ती रहती है। चाहे बैंक खाता खुलवाना हो, राशन कार्ड बनवाना हो, सरकारी या गैर-सरकारी सुविधाओं का लाभ लेना हो, सब्सिडी लेनी हो या अपनी पहचान बतानी हो आदि।

इन सभी कामों के लिए आधार कार्ड की बहुत जरूरत पड़ती है। भारत के प्रत्येक नागरिक को आधार कार्ड भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण यानी UIDAI द्वारा जारी किया जाता है। इसमें आधार कार्ड नंबर के अलावा कार्डधारक की डेमोग्राफिक और बायोमेट्रिक जानकारी होती है।
ऐसे में इसकी जरूरत पड़ने के साथ साथ ही आधार के जरिए Fraud की भी खबरें सामने उभर कर आती रहती हैं। ऐसे में कुछ बातों का ध्यान रखते हुए खुद के साथ ठगी होने से बच सकते हैं।
रखे इन सभी बातो का ध्यान

- जहां जरूरत हो वही फोटोकॉपी दें और ये भी सुनिश्चित करें कि इसका गलत इस्तेमाल तो नहीं किया जायेगा।
- आधार कार्ड की कॉपी को किसी को दे रहे हैं, तो मास्कड आधार कार्ड का इस्तेमाल करें।
- आधार कार्ड से अपने मोबाइल नंबर को अपडेट करके रखें।
- यूआईडीएआई की तरफ से भी आधार कार्ड धारकों को फ्रॉड से बचने की सूचना दी जाती है कि सभी लोग अपने आधार कार्ड से मोबाइल नंबर को लिंक करवाकर रखें।
कुछ भी अगर संदेह लगे तो तुरंत ये काम कर सकते है
- अगर अपने मोबाइल नंबर का आधार से लिंक होने को लेकर कोई भी संदेह है तो इसे चेक करने के लिए यूआईडीएआई की वेबसाइट के लिंक myaadhaar.uidai.gov.in/verify-email-mobile पर जाना होगा।
- ‘वेरीफाई मोबाइल नंबर’ विकल्प पर क्लिक कीजिये।

- मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड को दर्ज करिये।
- ‘Sand OTP’ पर क्लिक कीजिये।
- मोबाइल नंबर पर अगर OTP आता है, तो आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक है और आपके आधार कार्ड से किसी अन्य का मोबाइल नंबर लिंक नहीं किया गया है और आप बिल्कुल सुरक्षित हैं।