बॉलीबुड में ही खूबसूरत एक्ट्रेस होती है, ये सब को पता है। महिला अफसर भी खूबसूरत होती है, ये कम लोग ही जानते है। भारत की महिला अधिकारियो के आगे बॉलीवुड की सारी अभिनेत्रिया फीकी सी लगती है। यूपीएससी का सपना हर युवा देखता है जिसको पाने का रास्ता बहुत कठिन होता है। देश के सभी उम्मीदवार यूपीएससी की परीक्षा हर साल देते है, पर उनमे से कुछ लोग ही सफलता प्राप्त कर पाते हैं।
हम आप सभी को आज पांच प्रमुख सरकारी अफसरों से मिलवाते है, जिनका सिर्फ दिमाग ही तेज नहीं है, बल्कि अपने मेहनत से आज आईएएस, आईपीएस की पोस्ट प्राप्त करके देश की सेवा में लगे हुए है। और खास बात ये सभी अफसर बहुत ही ज्यादा खूबसूरत लगते हैं।
रिजु बाफना

रिजू बाफना छत्तीसगढ़ से है। 2014 बैच की IAS अफसर जिन्होंने 2013 में UPSC सिविल सेवा परीक्षा पास कर 77व स्थान प्राप्त किया।
रिजू ने कैम्ब्रिज इकोनॉमिक पॉलिसी एसोसिएट्स में आईएएस बनने से पहले काम भी किया। हाल ही में अपने बैचमेट अवि प्रसाद से शादी के बंधन में बंध गयी, अवि भी एक आईएएस अफसर हैं।
मेरिन जोसेफ

केरल कैडर से सबसे कम उम्र की IPS अफसर, अपने पहले ही प्रयास में 25 साल की उम्र में 2012 की यूपीएससी परीक्षा में सफलता अर्जित की। एक आधिकारिक कार्यक्रम G20 देशों के युवाओं के लिए Y20 शिखर सम्मेलन में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करने के लिए मरीन को मौका दिया गया था। मरीन ने मनोचिकित्सक क्रोमियम अब्राहम से 2015 में शादी कर ली।
नवजोत सिमी

बिहार कैडर 2017 बैच की IPS अफसर, अपने स्टाइल और लुक की वजह से सोशल मीडिया पर बहुत ही ज्यादा फेमस रहती है।
कंचन चौधरी भट्टाचार्य

हिमाचल प्रदेश से है, जो 1973 से 2007 तक IPS अफसर रहीं। कंचन डीजीपी बनने वाली पहली IPS अफसर है। उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए राष्ट्रपति पदक और राजीव गांधी पुरस्कार प्राप्त कर चुकी है।
मीरा बोरवणकर

पंजाब से ताल्लुक रखने वाली मीरा जी 1981 बैच की IPS अफसर है। महाराष्ट्र कैडर की पहली महिला IPS हैं। और लेडी सुपरकॉप के नाम से जानी जाती है। बॉलीवुड फिल्म मर्दानी इनके ही जीवन पर आधारित फिल्म थी।
स्मिता सभरवाल

पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग से है, 2001 बैच के IAS अफसर। पति डॉ अकुन सभरवाल भी IPS अधिकारी है।