हुंडई ने CNG मॉडल के साथ Aura Sub Compact सेडान का एक नया वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। कोरियाई कार निर्माता कंपनी ने आधिकारिक तौर पर SX मॉडल में सीएनजी वेरिएंट का ऑप्शन दे दिया है। यह मॉडल 1.2-लीटर डुअल VTVT वायो फ्यूल पेट्रोल इंजन के साथ आता है जिसमें Hyundai Aura SX CNG वेरिएंट की कीमत 8.56 लाख रुपये रखी गयी है।

Hyundai Aura SX CNG मॉडल के नए वेरिएंट की कीमत की तुलना अगर S CNG वेरिएंट से करे तो लगभग 69,000 रुपये ज्यादा है। SX CNG वेरिएंट, पेट्रोल से चलने वाले वेरिएंट की तुलना में 95,000 ज्यादा महंगा है।
इनके सभी वेरिएंट की कीमते
- Hyundai Aura CNG मॉडल- कीमत 7.87 लाख रुपये से 8.56 लाख रुपये तक।
- Aura CNG Tata Tigor कीमत- 7.85 लाख रुपये से 8.57 लाख रुपये तक।
- मारुति डिजायर सीएनजी मॉडल- कीमत 8.23 लाख से 8.91 लाख रूपए तक।
नए फीचर्स में मिलते है

Hyundai Aura CNG Top Model में मिलता है-
- Top Of The Range सीएनजी मॉडल
- 8-Inch टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
- रिवर्स पार्किंग कैमरा
- 15-Inch डुअल-टोन अलॉय व्हील
Aura है सबसे ज्यादा फीचर्स वाली CNG कार
hyundai Aura सीएनजी सब-कॉम्पैक्ट सेडान सेगमेंट में से एक है, Tata Motors ने भी भारत में CNG वाहन के उपभोक्ता की बढ़ती संख्या को देख कर अपने लाभ के लिए CNG के साथ Tigor सब-कॉम्पैक्ट सेडान लॉन्च कर दी थी, तो ज्यादा फीचर्स के साथ Aura CNG वेरिएंट लॉन्च करने में हुंडई का उद्देश्य टाटा मोटर्स को टक्कर देना था।