Amazfit ने हाल ही में भारतीय बाजार में Amazfit Bip 3 स्मार्टवॉच को लॉन्च कर दिया है। इसकी लॉन्चिंग Amazfit Bip 3 Pro के साथ हुई है। Amazfit की इन दोनों Smartwatch में बड़ा अंतर GPS का है।

Amazfit Bip 3 Pro में जीपीएस के साथ चार सैटेलाइट पॉजिशन का सपोर्ट मिल रहा है, जबकि Amazfit Bip 3 के साथ जीपीएस नहीं दिया जा रहा है। Amazfit Bip 3 की कीमत बाजार में 3,499 रुपये है।
कैसी है Amazfit स्मार्टवॉच की डिज़ाइन
Amazfit Bip 3 में प्लास्टिक केस दिया है और साथ में सिंगल क्राउन का डिज़ाइन दिया गया है जिसका इस्तेमाल नेविगेशन के लिए हो सकेगा। Smartwatch केस के साथ सिलिकॉन स्ट्रैप भी दिया गया है।

Amazfit ने इसकी डिजाइन को लेकर पहले वाले वर्जन के मुकाबले कोई ज्यादा बदलाव नहीं किए हैं, हालांकि सुपर स्लिम और हल्के बॉडी का दावा जरूर इनकी तरफ से किया है।
Watch में सारे सेंसर नीचे की ओर दिए गए हैं, वॉटर रेसिस्टेंट के लिए इसे 5 ATM की रेटिंग भी मिली है। स्ट्रैप की Quality अच्छी है और ओवरऑल लुक भी अच्छा है।
Amazfit Bip 3 का डिस्प्ले रिव्यु
Watch में 1.69 इंच की TFT डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 240×280 पिक्सल है। डिस्प्ले पर 2.5D टेंपर्ड ग्लास का प्रोटेक्शन और Display एंटी फिंगरप्रिंट कोटिंग प्रोटेक्शन के साथ आती है।

डिस्प्ले के साथ पतला बेजल मिल जाता है। डिस्प्ले के कलर्स भी अच्छे हैं और Touch भी बढ़िया रेस्पॉन्स करता है। इसके साथ बड़ी डिस्प्ले तो नहीं मिलती है लेकिन डिस्प्ले इतनी है कि Text आराम से पढ़े जा सकते हैं।
Amazfit Bip 3 का परफॉर्मेंस
Amazfit Bip 3 में 60 से अधिक Sports Mode दिए गए हैं जिनमें साइकलिंग, रनिंग, वॉकिंग आदि शामिल हैं। Amazfit Bip 3 में जीपीएस नहीं है। हेल्थ के लिए Amazfit Bip 3 में हार्ट रेट मॉनिटरिंग, ब्लड ऑक्सीजन ट्रैकर आदि दिए गए हैं। Smartwatch को Zepp App से कनेक्ट किया जा सकता है।

Smartwatch का सेटअप और पेयरिंग बहुत ही आसान है। इसे आप Ios और एंड्रॉयड दोनों के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। इंटरफेस भी बहुत ही ज्यादा आसान है तो कोई भी इसे उपयोग कर सकता है।
जिस भी फोन से यह वॉच कनेक्ट है, यदि वह आपके पास नहीं है तो आप न ही साइकलिंग और ना ही रनिंग कर सकते हैं, जबकि ऐसा होना तो नहीं चाहिए पर इसमें GPS उपलब्ध नहीं है।
SpO2 रीडिंग और हार्ट रेट ट्रैकिंग के रिजल्ट काफी हद तक सही मिलते हैं। स्टेप काउंटर भी सटीक है, इसमें ऑटोमेटिक एक्सरसाइज ट्रैकिंग नहीं है, हालांकि स्लिप ट्रैकिंग है।
Amazfit Bip 3 की बैटरी लाइफ

Amazfit Bip 3 की बैटरी 14 दिनों तक का बैकअप देती है। वॉच में 280mAh की बैटरी है जिसे दो घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ v5.0 है। Amazfit Bip 3 की बैटरी लाइफ ज्यादा अच्छी है। लगातार इस्तेमाल करने के बाद इसने 9 दिनों का बैटरी बैकअप दिया था।
एक ब्रांड Value के हिसाब से देखे तो Amazfit Bip 3 अच्छी स्मार्टवॉच कही जाएगी, लेकिन इस रेंज की वॉच में अब कॉलिंग फीचर भी मिलने लगे है। ऐसे में कंपनी को इसका ख्याल रखना था। डिजाइन को लेकर कंपनी ने कुछ भी नया बदलाव नहीं किया है। ये जरूर है कि इसकी बैटरी लाइफ और Build Quality आपको आकर्षित कर सकती हैं।