Follow Traffic Rules दुनिया में सबसे अधिक सड़क हादसे भारत में ही होते है। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय के दिए आकड़े के अनुसार साल 2020 में 131700 लोगो ने अपनी जान Road Accident में गवाई। इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार ने 2019 में Motor Vehicle Act लेके आयी।

कहते है न की कुछ भी कर लो, करेंगे तो अपने मन की, अभी भी सड़क हादसों की तादाद काम नहीं हुई। इसके लिए सरकार ने ट्रैफिक रूल के अंतर्गत जुर्माने की राशि को कई गुना बढ़ा दिया है। जिससे लोग इसका सख्ती से पालन करे।
ट्रैफिक चालान से दूर भागने से बचे

अगर आप ट्रैफिक नियम को तोड़ते पकडे जाते है तो चालान जरूर भरे क्योकि अगर आप दोबारा पकडे जाते है तो आपको चालान की राशि दुगनी भरनी पड़ सकती है। जैसे की लोग चालान की लम्बी प्रोसेस से बचने के लिए इसको भरते नहीं है पर आपको भरना जरुरी है, जिससे आगे के लिए आप जुर्माना भरने से बच सके।
अब तो चालान भरना और आसान हो चुका है इसके लिए सरकार ने इस विभाग को डिजिटल बना दिया है और E- Challan system को चालू कर दिया है। अब आप घर में बैठ कर भी अपना चालान भर सकते है जाने कैसे ?

- डिजिटल ट्रैफिक वेबसाइट echallan.parivahan.gov.in पर जाना होगा।
- चेक चालान स्टेटस
- अपना चालान जांनने के लिए गाड़ी नंबर या लाइसेंस नंबर डाले।
- कैप्चा भरकर और अपने विकल्प को भरने के बाद क्लिक करे Get Details पर।
- चालान नहीं है तो दिखा देगा और अगर है तो आपको ऑनलाइन भरना होगा।
- नीचे जाके Online Challan Payment पर क्लिक करे।
- क्लिक Pay Now और चुने अपना payment option.
- उसके बाद आपको अपने पेमेंट का e-invoice मिल जायेगा।
- चालान लेना सिर्फ लोगो को सड़क हादसों से जागरूक करना है।