The U.S. Army और एलन मस्क की Space-X के साथ एक समझौते के अंतर्गत स्पेसएक्स के स्टारशिप रॉकेट के द्वारा 5 साल के अंदर हथियारों और बहुत कुछ सामानो को भेजने का प्रयोग किया जायेगा, जिससे ये जानकारी ली जाएगी की Starship Rocket कितना तेज काम कर सकता है, अगर ये प्रोजेक्ट सफल रहा तो स्पेसएक्स कंपनी स्टारशिप रॉकेट को निर्मित करना शुरू करेगी।

अमेरिका के रक्षा मंत्रालय पेंटागन से प्राप्त जानकारी के मुताबिक पेंटागन चाहती है की एलन मास्क की कंपनी स्पेसएक्स उनके लिए तेज रॉकेट स्टारशिप का निर्माण करे। जिसका प्रयोग आर्मी के सामान को कम समय में कही भी पहुंचाया जा सके।
लीक हुई जानकारी के दस्तावेज बनाये गए ट्रांसपोर्टेशन कमांड द्वारा, जिसमे एलन मस्क और U.S. आर्मी के साथ समझौते में स्टारशिप रॉकेट को 5 साल के अंदर परखा जायेगा की सामान को कितना जल्दी पहुंचाने में व्यावहारिक होगा।

ये प्रयोग सफल होने पर मस्क की कंपनी स्टारशिप रॉकेट का निर्माण शुरू करेगी। इसका उपयोग भी कई बार किया जा सकता है, जिससे लागत और समय दोनों बचाया जा सकता है।

U.S. आर्मी के बनाये प्रोजेक्ट की सफलता के बाद सेना कार्गो प्लेन का इंतजार किये बगैर ही कही भी कम समय पर अपने सामानो को भेज सकते है। पेंटागन का फोकस पहले सेना के सामान को बिना देर किये पहुँचाना है।
इसके माध्यम से स्पेस में भी इंसानो को भेजा जा सकता है। किसी भी जंग के होने के समय तुरंत सहायता पहुंचाने का काम भी किया जायेगा। रॉकेट का उपयोग हर स्थिति में करने के संकेत प्राप्त हुए है।

स्पेसएक्स का रॉकेट स्टारशिप काफी तेज और 165 फ़ीट लम्बा है और यह बहुत समय से आर्मी की नजरो में है। U.S. आर्मी की वायु सेना को ये रॉकेट अपनी सेना के लिए बहुत ही ज्यादा काम का लग रहा है।