Dark Elbow Home Remedies: अगर आप भी अपने कोहनी के कालेपन से परेशान हैं तो आप कुछ घरेलू नुस्खे अपनाकर इस समस्या से निजात पा सकते हैं और आपको ऐसा करने के लिए बाहर जाने की भी आवश्यकता नहीं है इन घरेलू नुस्खे को आप अपने घर में ही बना सकते हैं।
वही इस घरेलू नुस्खे को बनाने के लिए आपको बहुत ही कम पैसों की जरूरत होगी और वही अगर आप अपनी कोहनी के कालेपन को दूर करने के लिए डॉक्टर की सहायता लेंगे तो इसमें आपको लंबा खर्चा बैठ सकता है। अगर आप अपनी कोहनी का कालापन दूर करना चाहते हैं तो इस Dark Elbow Home Remedies आर्टिकल को पढ़ सकते हैं।

Skin Care black elbows: कई बार ऐसा होता है कि अपने शरीर की सफाई ना होने की वजह से लोगों का सेल्फ कॉन्फिडेंस लो हो जाता है और अक्सर यह देखा गया है की लोग अपने कोहनी के काले होने के कारण भी बहुत परेशान रहते हैं वहीं अगर बात करें आपकी कोहनी के काले होने के कारण के बारे में तो इसके पीछे बहुत सी कारण हो सकते हैं।
जैसे अपनी कोहनी को बार-बार टीका कर बैठना अगर आप ऐसा करते हैं तो आपकी कोहनी काली हो जाती है वहीं अगर आप धूप में ज्यादा निकलते हैं तो धूप में ज्यादा निकलने की वजह से हाइपरपिग्मेंटेशन, डार्क स्पॉट्स और किसी एलर्जी के चलते आपको Dark Elbow की समस्या का सामना करना पड़ सकता है।
कोहनी के इस कालेपन को दूर करने के लिए आपको कुछ देसी इलाज का इस्तेमाल करना चाहिए यहां पर बताए गए देसी नुस्खों का इस्तेमाल करके आप अपनी कोहनी की सफाई बड़ी ही आसानी से कर सकते हैं।

आलू और टमाटर

एक आलू एवं टमाटर को लेकर दोनों को अच्छे से पीस ले फिर इसके बाद टमाटर एवं आलू के रस को निकालकर अपनी कोहनी में 10 मिनट तक मले फिर उसके बाद साधारण पानी से इसे धो ले। इस रेमेडी का इस्तेमाल हफ्ते में तीन से चार बार किया जा सकता है
दूध, हल्दी और शहद

कोहनी में जमी गंदगी को साफ करने के लिए दही एवं हल्दी और शहद एक अच्छा मिश्रण है सबसे पहले एक चम्मच हल्दी लें और उसमें आधा चम्मच शहद ले और जरूरत अनुसार उस में दूध मिला ले फिर इन तीनों का अच्छे से पेस्ट बना लें और फिर इसका पेस्ट बनाने के बाद इसे अपनी कोहनी में 20 से 30 मिनट के लिए लगाकर रखें जब यह पेस्ट आपकी कोहनी पर सूख जाए फिर इसे पानी से छुड़ा ले अगर आप ऐसा करते हैं तो आपको बहुत जल्द ही नतीजे देखने को मिल सकते हैं।
एलोवेरा जेल

अगर बात हो रही हो शरीर में जमी गंदगी के सफाई की तो उसमें एलोवेरा जेल का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। एलोवेरा का जेल निकालकर उसमें एक चम्मच नारियल का तेल और एक चम्मच चीनी मिला लें फिर इन तीनों का अच्छे से पेस्ट बनाकर कोहनी के काले हिस्से पर 5 मिनट के लिए लगा कर रखें और फिर 5 मिनट के बाद इस मिश्रण को पानी से धो लें ऐसा करने से भी आपको जल्द ही परिणाम दिखाई दे सकते हैं।