जाने माने क्रिकेटर शुभमन गिल Indian Cricket Team के चहेते खिलाडी है। शुभमन ने अपने दम पर कई मैचों में भारत को जीत दिला दी है। टीम इंडिया के साथ-साथ शुभमन गिल IPL टीम में भी खेलते है।

SHUBHMAN GILL कभी कभी महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की बेटी SARA TENDULKAR को लेकर चर्चा में आ जाते है। सारा तेंदुलकर की बॉलीवुड में एंट्री की खबर भी हर जगह फ़ैल चुकी है।
इस बीच एक और खबर तेजी से वायरल होती जा रही है जिसमे सारा तेंदुलकर को क्रिकेटर शुभमन गिल की पत्नी बताया जा रहा है। ये दावा हम नहीं बल्कि गूगल ने किया है, जानकारी के अनुसार दोनों के रिश्तों की अफवाह को GOOGLE ने सही मानकर ब्लंडर करते हुए सारा को शुभमन गिल की वाइफ बता दिया है।

जब जांच पड़ताल की गई तो पाया गया की गूगल की तरफ से गलत चीजे पब्लिक को दिखाई जा रही है, यदि आप गूगल में सर्च करते है की SHUBHMAN GILL WIFE तो उसमे सारा तेंदुलकर का नाम दिखाना शुरू कर देता है।
आपकी जानकारी के लिए ये महज एक अफवाह थी, जिसे गूगल ने सही करार दे दिया था, वैसे आपको बता दे की इन दोनों के रिश्तो को लेकर कई बार मीडिया में चर्चा होती रहती है।
SACHIN TENDULKAR की बेटी सारा तेंदुलकर और शुभमन गिल एक दूसरे को सोशल मीडिया में Follow करते है और एक दूसरे के फोटो में कमेंट भी करते है, ऐसे में लोगो ने एक अफवाह उड़ा दी की दोनों के बीच कुछ तो चल रहा है, यानि सारा और शुभमन एक दूसरे को डेट कर रहे है, सच तो ये है कि ये पूरी बाते महज एक अफवाह है।