Composite LPG Gas Cylinder In India: आज कल इस महंगाई के जमाने में महंगाई और तेजी से बढ़ती जा रही है जिसके चलते लोगों को अपनी रसोई घर में चूल्हा जलाने के लिए एक बार सोचना पड़ता है। महंगाई के चलते लोगों को अपने घर में गैस जलाकर खाना बनाने में भी काफी दिक्कतें आ रही हैं इसका मुख्य कारण है एलपीजी गैस सिलेंडर का महंगा होना।
इतने महंगे एलपीजी गैस सिलेंडर होने के कारण लोगों को इसका इस्तेमाल काफी सोच समझ कर करना पड़ता है। बात करें इस समय एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत कि तो इस समय एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत सातवें आसमान पर है। बहुत लंबे समय से एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम कम नहीं हुए हैं इसी वजह से लोग राहत की सांस नहीं ले पा रहे हैं। गैस सिलेंडर के दाम को लेकर लोगों चिंतित रहते हैं।
इसी बीच इंडियन आयल कारपोरेशन कंपनी लोगों के लिए काफी अच्छा एवं सस्ता घरेलू एलपीजी सिलेंडर लेकर आ रही है इसके बारे में जानकर आप भी बहुत ज्यादा खुश हो जाएंगे इस विषय में जानकारी के लिए पढ़ते रहिए यह Composite LPG Gas Cylinder खबर।
Weight Of Composite Gas Cylinder

इस एलपीजी गैस सिलेंडर का बजन नॉर्मल एलपीजी गैस सिलेंडर के मुकाबले बहुत कम होता है। इस गैस सिलेंडर को मजबूत फाइफर से बनाया जाता है। वहीं पर इसका वजन खाली होने पर मात्र Weight Of Composite Gas Cylinder 6 किलो 300 ग्राम रह जाता है।

सिलेंडर को कमपोजिट गैस सिलेंडर के नाम से जाना जाता है। वही पर इस गैस सिलेंडर से गैस की चोरी भी नहीं की जा सकती है इसलिए यह बात इस गैस सिलेंडर को अन्य एवं सामान्य सिलेंडर से अलग बनाती है जो कि अपने आप में बहुत ही बढ़िया बात है।
इस गैस सिलेंडर को इस्तेमाल में लेने के बाद गैस चोरी की जो शिकायत आती थी वह अब नहीं आया करेगी क्योंकि इस सिलेंडर में गैस चोरी करने का कोई उपाय नहीं है।
Price Of Composite Gas Cylinder
Composite Gas Cylinder Price गैस सिलेंडर में आपको दो वैरीअंट देखने को मिल जाते हैं जिस में से 10 किलो वाला गैस सिलेंडर को रिफिल करवाने के लिए केवल (10 kg composite cylinder refill price) ₹750 देने की जरूरत है।
वहीं दूसरी और बात करें दूसरे वेरिएंट की जो कि 5 किलो में आता है इसे रिफिल करवाने के लिए केवल ₹400 की जरूरत होती है। आज ही आपको अपने घर में इस सिलेंडरों का इस्तेमाल करना शुरू कर देना चाहिए। इस सिलेंडर के इस्तेमाल करने से आपके पैसे की बचत तो होगी ही और ही साथ हैं यह अधिक लंबे समय तक भी चलेगा।