Superstar आमिर खान की बेटी इरा खान अपने बिंदास लाइफस्टाइल के लिए हमेशा चर्चा में रहती है। IRA KHAN अक्सर बॉयफ्रेंड NUPUR SHIKHARE के साथ अपनी एक से बढ़कर एक कोजी तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करती रहती है।

अभी हाल में अब एक बार फिर से इरा खान ने बॉयफ्रेंड के साथ रोमांटिक तस्वीर शेयर कर दी है जो कि काफी तेजी से वायरल हो रही है। इरा खान ने ये तस्वीर Instagram स्टोरी पर लगाई थी।
डेट नाइट की ये बोल्ड फोटोज
इरा खान और उनके Boyfriend नूपुर शिखरे बाथरोब में दिखाई दे रहे हैं, Bedroom में दोनों का ये कोजी अंदाज फैंस को बहुत ज्यादा पसंद आ रहा है। तस्वीर को शेयर करते हुए इरा खान ने लिखा कि मैचिंग रोब्स, डेट नाइट।
इसके साथ ही उन्होंने नूपुर को भी टैग किया था। Social Media पर इस कपल की ये तस्वीर काफी तेजी से वायरल की जा रही है और नेटिजंस इरा के इस Bold अंदाज पर अपना दिल हार रहे हैं।

इससे पहले भी इरा खान के बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरों ने इंटरनेट पर काफी हंगामा बरपा रखा था। Birthday के मौके पर इरा खान बिकिनी में अपने दोस्तों और परिवार के साथ सेलिब्रेशन और पूल पार्टी करती हुई दिखाई दी थीं।
इरा कभी न कभी अपने बॉयफ्रेंड के साथ अपनी एक से बढ़कर एक कोजी और Romantic Photos शेयर करती रहती हैं जो कि सोशल मीडिया पर मिनटों में वायरल हो जाती हैं, इसके साथ ही इरा अपने बेबाक अंदाज और Hot फोटोशूट को लेकर भी छाई रहती हैं, इरा का सोशल मीडिया देखें तो पूरा का पूरा हॉट तस्वीरों और वीडियो से गुलजार रहता है।

इरा कर सकती है बॉलीबुड में डेब्य
इरा की तस्वीरों को देखने के बाद उनके बॉलीवुड डेब्यू के कयास भी लगाए जा रहे हैं, तस्वीरें देखने के बाद ये तो साफ है कि इरा रियल लाइफ में ग्लैमर के मामले में बॉलीबुड हीरोइनों को जबरदस्त टक्कर दे सकती हैं।