Atithi shikshak News: स्कूल में पढ़ाने वाले शिक्षकों के लिए मध्यप्रदेश शासन के स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय लोक शिक्षा संचालनालय के माध्यम से 19 सितंबर 2022 को सभी जिलों शिक्षा अधिकारियों के नाम एक पत्र जारी किया है जिसमें यह बात स्पष्ट कर दी गई है कि प्राथमिक शिक्षा वर्ग 3 भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत किस जिले में कितने अतिथि शिक्षकों को हटाया जाना है।

यह बात किसी से भी छुपी नहीं है कि मध्य प्रदेश लोक शिक्षण संचालनालय कभी भी कोई बदलाव है इसका मतलब यह साफ है कि यह आंकड़े अंतिम नहीं है और शिक्षकों के नाम हटाने वाली प्रक्रिया में और नाम जोड़े ये हटाए जा सकते हैं।
किस जिले में कितने अतिथि शिक्षक हटाए जा सकते हैं

Atithi shikshak niyamitikaran latest news अगर बात की जाए कहां पर कितने शिक्षक हटाए जाएंगे तो यह आंकड़े कुछ इस तरह हैं सिंगरौली में 1200, शिवपुरी में 615, छतरपुर में 638, गुना में 300, उमरिया में 263, श्योपुर में 262, मुरैना में 263., सीधी में 375, हरदा में 225, अशोकनगर में 187, शहडोल में 142, कटनी में 225, पन्ना में 142, खंडवा में 121, रायसेन में 127, नरसिंहपुर में 97, बुरहानपुर में 41, उज्जैन में 157, सागर में 161, दमोह में 31, इन सभी जगह से इतनी संख्या में अतिथि शिक्षकों को हटाया जाना संभावित है।
यहां पर ध्यान रखने लायक बात यह है कि यह सभी आंकड़े अंतिम नहीं है जिस वजह से इन सभी आंकड़ों में कभी भी बदलाव किया जा सकता है और यह आंकड़े ऊपर नीचे हो सकते हैं।
अतिथि शिक्षकों के लिए आवंटित पद

Atithi shikshak News जहां मध्य प्रदेश शासन के स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय के अंतर्गत इतने सारे शिक्षकों को हटाया जा रहा है वही स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय के द्वारा शिक्षकों को भर्ती भी किया जाना है लेकिन इसके आधिकारिक आंकड़े मंत्रालय के द्वारा नहीं बताए गए हैं लेकिन विभागीय सूत्रों से मिली के मुताबिक यह आंकड़े कुछ इस प्रकार अनुमानित है।
मप अतिथि शिक्षक लिस्ट

सीधी में 125 हरदा में 75 रायसेन में 42 नरसिंहपुर में 32 बुरहानपुर में 14 उज्जैन में 53 सागर में 53 और दमोह में 10 सिंगरौली में 400 शिवपुरी में 205 छतरपुर में 212 गुना में 100 उमरिया में 87 श्योपुर में 88 मुरैना में 88 अशोक नगर में 63 शहडोल में 47 कटनी में 75 पन्ना में 48 खंडवा में 40 इन सभी स्थानों पर इतनी संख्या में अतिथि शिक्षकों को भर्ती किया जाना है।
शेष सभी शिक्षकों को दिसंबर 2022 की आखिरी में शिक्षण पदों से निकाल दिया जाएगा क्योंकि उनकी जगह अतिथि शिक्षकों को भरा (mp guest faculty recruitment 2022) जायेगा।
इस आर्टिकल के माध्यम से अतिथि शिक्षकों की भर्ती की संख्या एवं हटाए जाए शिक्षकों की भर्ती की संख्या के विषय में विस्तार रूप से जानकारी दी गई है यदि आपको यह जानकारी पसंद आई है तो आप इस वेबसाइट पर जाकर अन्य आर्टिकल भी पढ़ सकते हैं।