Akshay Kumar Kangan Ruby Song Video अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म रक्षा बंधन का सभी दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे है। इस फिल्म का मंगलवार को दूसरा गाना रिलीज कर दिया गया है, जिसका टाइटल है- कंगन रूबी (Song Kangan Ruby).
अक्षय कुमार के साथ इस गाने में भूमि पेडनेकर भी हैं, जो की अक्षय से तोहफे में कुछ बढ़िया सा देने की डिमांड कर करती हैं, गाने की धुन शादी वाले गानों से ही मिलती जुलती हैं। इस गाने में भूमि और अक्षय बहुत ही मस्ती के साथ डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। अक्षय भूमि को देने के लिए ही रूबी वाला कंगन बनवा रहे है।

रक्षा बंधन फिल्म के इस गाने को हिमेश रेशमिया ने अपनी आवाज दी है, जबकि इसके बोल इरशाद कामिल द्वारा लिखे गए हैं। गाने के वीडियो में आप देखेंगे कि भूमि पेडनेकर फिल्म में अक्षय कुमार के किरदार लाला केदारनाथ को छेड़ रही है, वो कह रही हैं कि लाला केदारनाथ दूसरे की शादी के लिए इतना उत्साहित है, बजाए अपनी शादी के बारे में सोचने के।
इसके बाद लाला अपने प्यार को मनाने की कोशिश करता है और उससे वादा करते है कि जब उन दोनों की शादी पक्की हो जाएगी, तो लाला उसे एक रूबी का कंगन बनवाकर जरूर पहनाएगा।
ये रहा वीडियो सॉन्ग रूबी वाला कंगन
अक्षय कुमार स्टारर फिल्म रक्षा बंधन एक भाई और चार बहनों की कहानी है, एक ऐसा भाई, जो अपनी बहनों की शादी से पहले अपनी खुशियों को गले नहीं लगाना चाहता। वह अपनी बहन की शादी के लिए दहेज जुटाने की जद्दोजहद में लगा रहता है।
भूमि फिल्म में अक्षय की लव लेडी के किरदार में हैं, इस फिल्म का निर्देशन आनंद एल राय द्वारा किया गया है। अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर के अलावा इस फिल्म में सहजमीन कौर, दीपिका खन्ना, सादिया खातीब और स्मृति श्रीकांत अहम भूमिका में हैं, जो फिल्म में अक्षय की बहन का रोल कर निभा रही हैं।