Agnipath scheme 2022 सरकार द्वारा भारतीय सेनाओं में भर्ती अब अग्निपथ योजना के माध्यम से होगी। आर्मी, नेवी और एयरफोर्स में जाने को इच्छुक युवाओं में इस योजना की जानकारी के लिए काफी उत्सुकता है। इस योजना से सेनाओं में भर्ती किन पदों में होगी ? योग्यता क्या होगी? परीक्षा का माध्यम, चयन प्रक्रिया, साक्षात्कार होंगे या सीधी भर्ती? ट्रेनिंग, नौकरी, वेतन-भत्ते व पेंशन कैसे और कितना मिलेगा? कैसे जानकारी मिले कि भर्ती निकली है, कहा पर निकलेगी और आवेदन कैसे करेंगे ? इन सभी सवालों के जबाब नीचे दिए गए है।
जाने क्या है अग्निपथ योजना
Agnipath scheme 2022 सरकार सभी सैन्य बलों आर्मी, नेवी और एयरफोर्स में सैनिकों की 4 साल के लिए भर्ती की जाएगी। इंडियन आर्मी में सैनिक (जवान), नौ सेना में नाविक और इंडियन एयरफोर्स में एयरमैन की भर्तियां इस योजना के तहत ही होंगी। जिन उम्मीदवारों की भर्ती होगी, उन्हें अग्निवीर कहा जाएगा। 4 साल के बाद इनमे से 75% सैनिकों को उनके घर जाने को बोल दिया जाएगा। बचे 25% अग्निवीरों को स्थायी पदों में जवान नियुक्त कर दिया जाएगा। यह एक प्रक्रिया के तहत किया जाएगा, जिसमें ‘अग्निवीर‘ स्थायी पद प्राप्त करने के लिए आवेदन करेंगे।
किनको मिलेगी अग्निपथ योजना से भर्ती ?
Agnipath scheme 2022 अग्निपथ योजना जवानों की नियुक्ति के लिए लाया गया है। यह योजना उच्च पदों के अफसरों के लिए नहीं होगी। सेवा अधिकारी रैंक से नीचे के सेना कर्मियों के लिए यह योजना मान्य होगी। यह योजना वर्तमान समय के जवानों की सीधी भर्ती के स्थान में लाई गई है। जनरल ड्यूटी के अलावा ट्रेडमैन, स्टोर कीपर, ,क्लर्क, नर्सिंग असिस्टेंट जैसे पदों के लिए सीधी भर्ती करायी जाती थी। आर्मी, Indian Navy और IAF में वर्तमान में जो भर्ती प्रक्रिया जवानो की बनी हुई है, वो नहीं परिवर्तित होगी। अग्निवीरों की भर्ती मौजूदा चयन प्रक्रिया से ही किया जायेगा। सेना में शॉर्ट सर्विस कमीशन के द्वारा 10 साल के लिए अफसरों की भर्ती की जाती है, जिसे 14 साल तक बढ़ा दिया जाता है। इस प्रकार की व्यवस्था में कोई भी परिवर्तन नहीं किया है। इंडियन आर्मी में सिर्फ युवकों की भर्ती, जबकि वायुसेना एवं नौसेना ने कहा कि इस योजना के तहत युवतियों को भी अग्निवीर के तौर पर भर्ती दी जाएगी।
योग्यता
- आयु- 17.5 से 21 वर्ष
- पुराने नियम के अनुसार आर्मी, नेवी और एयरफोर्स में सैनिक की भर्ती।
- जनरल ड्यूटी (GD) सैनिक भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता कक्षा 10वीं पास।
- विभिन्न श्रेणियों में 10वीं-12वीं पास को मौका।
आवेदन कैसे करे ?
- अगले 90 दिनों में अग्निपथ योजना के तहत 46 हजार भर्तियां प्रकाशित होगी। Indian Army में 40 हजार, Indian Air Force में 3500 और इंडियन नेवी में 2500 भर्तियां की जाएगी।
- देश भर में भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत योग्यता अनुसार अग्निवीरों की भर्ती।
- उम्मीदवार भर्ती की जानकारी आधिकारिक वेबसाइट्स से प्राप्त कर सकते है- joinindianarmy.nic.in, joinindiannavy.gov.in, Careerindianairforce.cdac.in
- All India ऑल क्लास भर्ती करायी जाएगी।
- रैली भर्ती भी की जायगी।
- रजिस्ट्रेशन के लिए Online Central सिस्टम बनाया जायेगा।
- मान्य Technical Institutes से कैंपस इंटरव्यू के द्वारा भी भर्तियां की जाएगी।
सैलरी की बात करे तो
- अग्निवीर को भर्ती के पहले साल 30 हजार महीने सैलरी।
- दूसरे साल अग्निवीर की तनख्वाह बढ़कर 33 हजार।
- तीसरे साल 36.5 हजार
- चौथे साल 40 हजार रुपये मिलेगी।
- सैलरी में से सेवानिधि पैकेज के लिए हर बार 30-30 फीसदी काट लिए जायेगे।
- 30 फीसदी यानी 9 हजार रुपये अग्निवीर कॉर्प्स फंड में जमा होंगे।
- इस फंड में 9 हजार रुपये सरकार द्वारा दिया जायेगा।
अन्य क्या सुविधाए देगी सरकार ?
- पेंशन नहीं दी जाएगी।
- सेवा निधि पैकेज प्राप्त होगा।
- अग्निवीरों की मासिक सैलरी का 30 फीसदी कटेगा और सरकार भी उतना ही जमा करेगी।
- 4 साल बाद ड्यूटी से मुक्त होने वाले 75 फीसदी अग्निवीरों को 11.71 लाख रुपये की सेवा निधि पैकेज, कोई टैक्स नहीं।
- उनको दिया गया कौशल प्रमाणपत्र और बैंक लोन उन्हें दूसरा काम शुरू करने में मदद करेगा।
- अग्निवीरों का 48 लाख रुपये का नॉन-प्रीमियम इंश्योरेंस कवर।
- ड्यूटी के दौरान शहीद होने पर 44 लाख रुपये की अतिरिक्त अनुग्रह राशि दी जाएगी। इसके साथ साथ परिवार को सेवा निधि सहित चार सालों तक सेवा न किए गए हिस्से का भी भुगतान होगा।
- जितनी ज्यादा अक्षमता होगी, उसके आधार पर मुआवजा मिलेगा। 100% अक्षमता पर 44 लाख रुपये, 75% अक्षमता पर 25 लाख रुपये और 50% अक्षमता पर 15 लाख रुपये प्राप्त होंगे।
सभी उम्मीदवार अपने सवालों का सही जबाब लेकर भर्ती की तैयारी शुरू कर दे, देश के सभी युवाओ के लिए एक सुनहरा अवसर है, जिसमे अच्छा वेतन के साथ अन्य सुविधाए प्राप्त कर सकते है और अच्छा काम करने पर आगे बढ़ कर सेना में अच्छी पोस्ट को प्राप्त कर सकते है।