
अडानी ग्रुप ने देश की सबसे बड़ी सीमेंट निर्माता कंपनियों में से एक अंबुजा सीमेंट और उसकी सहायक एसीसी लिमिटेड को स्विट्जरलैंड की होल्सिम लिमिटेड से 81,311 करोड़ रुपये (10.50 अरब डॉलर) में खरीदा है।
इन दोनों सीमेंट कंपनियों का मार्केट कैप 1.14 लाख करोड़ रुपये है जिसमें से सिर्फ Ambuja Cement का मार्केट कैप 73,349 करोड़ रुपये है।
स्विट्जरलैंड की कंपनी होलसीम ने भारत में सबसे पहले 17 साल पहले अंबुजा सीमेंट की शुरुआत की थी इसके बाद सन् 2015 में होलसीम का विलय एक फ्रांस की कंपनी लाबोर्ग के साथ हुआ जिससे यह लाबोर्ग होलसीम कहलाया।

अदानी समूह और होल्सिम की इस डील के बाद अदानी ग्रुप को भारत का दूसरा सबसे बड़ा सीमेंट निर्माता कंपनी बना दिया है जोकि हर वर्ष 70 मेट्रिक टन सीमेंट का उत्पादन कर सकने में सक्षम होगा।
अदानी समूह, होल्सिम की सहायक कंपनी अंबुजा सीमेंट्स और उसकी सहायक एसीसी के शेयरों को 81,311 करोड़ रुपये में खरीदने के लिए सहमत हो गया है। अदाणी समूह के अधिग्रहण में यह सबसे बड़ा सौदा है।