7th Pay Commission DA Hike केंद्रीय कर्मचारियों के लिए DA को बढ़ाने की घोषणा कर दी है। इस बार इन्हें 4% तक का DA मिलने वाला है। इसका ऐलान अगले महीने सितंबर के आखिरी में कैबिनेट सभा में होगा। मोदी केबिनेट इंडस्ट्रियल महंगाई के आंकड़ों की माने तो महंगाई भत्ते की बढ़ोतरी तय की गई है। AICPI इंडेक्स यानी महंगाई के आंकड़ों की बात माने तो एनडीए का बढ़ना तय हो चुका है। कि केंद्रीय कर्मचारियों के लिए धमाकेदार बढ़ोतरी होने वाली है। DA की बढ़ोतरी के कारण कर्मचारियों की तनख्वाह में बड़ी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।

Dearness Allowance (DA) of central employees will be 38%
7वे वेतन आयोग सभी संरचना के सभी केंद्रीय सरकार के कर्मचारी एवं पेंशनर्स को 34 फ़ीसदी कि दर से DA और DR भुगतान हो रहा है। 4 सितंबर के बाद यही डीजे भुगतान बढ़कर 38 फ़ीसदी हो जाएगा। वहीं पर आने वाले महीने में 3 महीने के DA का भुगतान साथ में करना होगा और इसी DA में जुलाई और अगस्त का DA Arrear भी शामिल होगा। सभी केंद्रीय कर्मचारी अपनी सामान्य पे और ग्रेड के जरिए अपनी तनख्वाह में होने वाले मुनाफे को आसानी से मिल सकते हैं।

How much will the salary increase, DA Calculation
7th Pay Commission के पे-मैट्रिक्स के अनुसार, ऑफीसर ग्रेड की सैलरी में बहुत अधिक बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। यहां पर पेंशनर की बेसिक सैलरी 31,550 मानकर कैलकुलेशन किया गया है। आप भी इससे अनुमान लगा सकेंगे की सैलरी में कितनी बढ़ोतरी होगी।

बेसिक सैलरी – ₹31550
संभावित महंगाई भत्ता – 38 फ़ीसदी- 11,989 हर महीने
कुल महंगाई भत्ता- 3 34 फ़ीसदी- ₹10727 हर महीने
4 फ़ीसदी महंगाई भत्ता ज्यादा होने पर- 1262 रुपए हर महीने ज्यादा आएगी
साल में किया गया मैं गाली बकती का भुगतान- 4% बढ़ोतरी के बाद ₹15144 38 फ़ीसदी DA पर
Calculation Of DA at 38%
4 फ़ीसदी DA होने पर कुल DA 38 फ़ीसदी हो जाएगा। सबसे ज्यादा सैलरी रेंज में करें तो 56900 की शुरुआती तनख्वाह हर महीने ₹1622 DA बनेगा। अगर कुल साल का DA देखे तो यह ₹2,59,464 हो जाएगा।
How is DA calculated?
DA की हर किस्त का भुगतान सितंबर की तनख्वाह में होगा। वहीं पर बात करें कि इसकी कैलकुलेशन कैसे की जाएगी और यह कहते थे किया जाएगा की DA कितना होना चाहिए DA Hike 4 फ़ीसदी बढ़ेगा तो तो इसे सामान्य सैलरी पर गिनती करेंगे। अगर वहीं पर किसी की तनख्वाह ₹20000 है तो 4 फ़ीसदी के हिसाब से उसकी तनख्वाह हर महीने ₹800 जुड़ जाएंगे।
This formula will come in handy in DA Calculation
DA Dearness allowance calculation इसे पता करने के लिए केडीए कितना होगा तो इसका भी एक फॉर्मूला है और यह फार्मूला कुछ इस प्रकार है। 12 महीने के ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स AICPI का औसत – 115.76)/115.76]×100. अब अगर PSU पब्लिक सेक्टर यूनिट्स मैं काम करने वाले लोगों की गिनती करने का तरीका कुछ इस प्रकार है DA प्रतिशत= बीते 3 महीनों के उपभोक्ता मूल्य सूचकांक का औसत (बेस ईयर 2001=100)-126.33))x100. इस प्रकार हम किसी भी केंद्रीय कर्मचारी तनख्वाह का कैलकुलेशन कर सकते हैं।